झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS: कोक ओवन के कोल हैंडलिंग इकाई में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक): कोक ओवन के कोल हैंडलिंग प्लांट के साइलो में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बिरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया. 

उद्घाटन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक अनुरक्षण) श्री विपिन कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) श्री राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिविल अभियांत्रिकी) श्री शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक (केंद्रीय तकनीकी सेवाएँ) श्री महेश कुमार लाल, महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेर) श्री प्रकाश कुमार, महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण) श्री रंजन कुमार बेहरा, महाप्रबंधक (कोक ओवन) श्री  आर एन बिस्वास, उपमहाप्रबंधक (सीटीएस) श्री समीर स्वरूप गर्ग और अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित थे.

कोक ओवन साइलो में अस्थित इस लिफ्ट का जीर्णोद्धार आरोही एलिवेटर लिमिटेड द्वारा श्री अभिषेक सिंह की देख-रेख में किया गया. एक हज़ार किलो (एक टन) क्षमता की इस लिफ्ट का उपयोग कर्मचारी, उपकरण, यंत्र और अन्य सामान के परिवहन में होता रहा है. काफी लंबे समय से इस्तेमाल के बाद इस लिफ्ट की तकनीक आउटडेटेड और पुरानी  हो गई थी.  लिफ्ट सिस्टम को सुरक्षित तथा सुचारू बनाने के लिए इसका जीर्णोद्धार किया गया और वी3एफ ड्राइव, माइक्रोप्रोसेसर आधारित कंट्रोल सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीक और उपकरणों को लगाया गया.  यह लिफ्ट कोक ओवन के उत्पादन में काफी उपयोगी रहेगा. आधिशासी निदेशक ने कोक ओवन और कोल हैंडलिंग प्लांट में निरंतर उत्पादन में लिफ्ट के सुचारु रूप से उपयोग की अहमियत पर चर्चा की,  साथ ही केंद्रीय तकनीकी सेवाएँ- यांत्रिक तकनीकी ब्यूरो (सीटीएस –एमटीबी) और कोक ओवन के सभी सदस्यों को लिफ्ट के सफल जीर्णोद्धार के लिए बधाई दी.

Related posts

डीपीएस बोकारो में अंतर-विद्यालय कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता ‘कॉम क्विज 2024’ आयोजित

admin

भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन प्रतिबद्धः डीआइजी

admin

बोकारो : डीएवी 6 में पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई…

admin

Leave a Comment