बोकारो

BSL NEWS : दैनिक कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के उपयोग पर दिया गया बल

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के सीआरएम-3 विभाग में महाप्रबंधक (सीआरएम-3) श्री बी एन त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में महाप्रबंधक (सीआरएम-3) श्री सुनील कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम-3) श्री टी श्रीवास्तव, वरीय प्रबंधक (राजभाषा) एवं बीएसएल के हिन्दी अधिकारी श्री शशांक शेखर सहित सीआरएम-3 विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

कार्यशाला के आरम्भ में श्री टी श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विभागीय हिन्दी प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला के आयोजन से कर्मियों के बीच राजभाषा नीति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने प्रतिभागियों को अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया. श्री शशांक शेखर ने राजभाषा सम्बंधित नियमों, अधिनियमों तथा यूनिकोड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में राजभाषा हिन्दी से सम्बंधित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों को श्री शशांक शेखर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Related posts

अखंड भारत यात्रा का एक बड़ा आयाम पूर्ण हो गया : अधोक्षजानन्द

admin

बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

एनसीक्यूसी 2024 में बोकारो स्टील प्लांट की शानदार सफलता

admin

Leave a Comment