SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS: पीएलसी सिमेटिक एस7-400 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): मानव संसाधन विकास विभाग के कमरा सं-47  में संयंत्र के विभिन्न विभागों के लिए“पी एल सी सिमेटिक एस7-400″ पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक के लिए मेसर्स सीमेंस लिमिटेड के संकाय श्री कुमार आकाश  के सहयोग से किया जा रहा है. 

विज्ञापन

इस कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत), श्री देवाशीष सरकार,मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) श्री मनीष जलोटा तथा महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) श्री संजय कुमार भगत उपस्थित थे. सर्वप्रथम प्रबन्धक (मा.सं.वि.) श्री जय नारायण यादव ने मुख्य अतिथि तथा सभी प्रतिभागियों के स्वागत के साथ – साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) श्री देवाशीष सरकार ने किया. अपने सम्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम से अधिकतम ज्ञान हासिल करने की अपील की.

मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.वि.), श्री मनीष जलोटा तथा महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) श्री संजय कुमार भगत ने भी सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम के आयोजन मे वरीय ओपरेटिव (मा.स.वि.) श्री संजीव कुमार सिंह  का सराहनीय योगदान रहा.

Related posts

झारखंड की राजधानी राँची में किया गया सीएसआईआर-सिम्फर, धनबाद के “एक सप्ताह एक प्रयोगशाला” कार्यक्रम का आयोजन

admin

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक एवं निजी जमीनों की बेधड़क लूट के विरोध में किया हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

admin

Leave a Comment