झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS: बीएसएल का ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर आरंभ

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील प्लान्ट के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर- 2023 का शुभारंभ 17 मई को हुआ. शिविर का उद्घाटन एमकेएम स्टेडियम में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) श्री एन ए सैफी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री ए के अविनाश, वरीय प्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री एस रजक समेत अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित थे.

उद्घाटन के पश्चात् श्री रजक ने बच्चों तथा अभिभावकों को 3 जून तक चलने वाली इस शिविर के विषय में विस्तृत जानकारी दी. शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लगभग 478 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है.

बच्चों को 12 अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षकों द्वारा शिविर के दौरान प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फ़ुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वालीबाल, शतरंज एवं तीरंदाजी शामिल हैं. इन खेलों के प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिए जाएंगे जहां समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं. ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 3 जून तक चलेगा.

Related posts

डाइबिटीज से बचाव के लिए बदलें लाइफ स्टाइल : डॉ ढांढनिया

admin

बोकारो जिला खो-खो संघ का अध्यक्ष बने पवन कुमार सिंह व महासचिव सुनित कुमार मलिक

admin

Jharkhand Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के पक्ष में रोड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

admin

Leave a Comment