झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS : बीएसएल में कैश फ्रॉम ट्रैश अभियान के तहत सामानों की पहली खेप सीओ एव सीसी विभाग रवाना की गई

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): ‘कैश फ्रॉम ट्रैश @ स्टील स्टोर्स’ के अभियान के तहत अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा प्रोजेक्ट यार्ड में प्रोजेक्ट के बचे हुए सामानों की पहली खेप एक एक ट्रेलर के माध्यम से सीओ एव सीसी विभाग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) श्री एन रे, मुख्य महाप्रबंधक(सेवाएं) श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) श्री हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) श्री राकेश कुमार सहित सामग्री प्रबंधन तथा सीओ एवं सीसी विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

बोकारो स्टील प्लांट के स्टील स्टोर्स के प्रोजेक्ट यार्ड में काफी सामग्री वर्षों से पडी थी. इनमे से कई सामग्रीयों का लिंक एसएपी प्रणाली में नहीं था. अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) श्री अमिताभ श्रीवास्तव की पहल पर इन सामानों को उपयोग में लाने के लिए स्टोर्स की टीम को ‘कैश फ्रॉम ट्रैश @ स्टील स्टोर्स’ अभियान को शुरू किया . टीम स्टोर्स ने इन सभी बची/अप्रयुक्त/जंक सामग्री का या तो उपयोग करने या बेचने का निर्णय लिया. इसके लिए टीम स्टोर्स ने कड़ी मेहनत के साथ इन बचे हुए/जंक सामग्रियों की भौतिक रूप से पहचान की, उन्हें लेबल किया और अंत में उन्हें अपनी एसएपी पहचान के साथ लिंक किया. स्टोर्स की टीम द्वारा तैयार की गई इन वस्तुओं की सूची प्रोजेक्ट्स की टीम को प्रदान की गई और स्टोर्स, प्रोजेक्ट्स और ईआरपी टीमों के बीच काफी विचार-मंथन के बाद बोकारो स्टील प्लांट के सभी इच्छुक उपयोगकर्ताओं को इन सामानों को जारी करने के लिए एसएपी में एक प्रणाली विकसित की गई.

Related posts

चंपाई सोरेन ने भाजपा के जाल में फंसकर अपनी विश्वसनीयता खो दी: सीपीएम

admin

आरयू के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप ILS इकाई द्वारा परिसर में तालाबंदी कर किया कुलपति का घेराव

admin

अमर बाउरी ने बोला राज्य सरकार पर चौतरफा हमला, कहा – “नगर निकाय चुनाव नहीं करने के पीछे सरकार की मंशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना”

admin

Leave a Comment