झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS : बीएसएल में जेम पोर्टल से सर्विस प्रॉक्यूरमेंट पर कार्यशाला

बोकारो : बीएसएल मे जेम पोर्टल से सर्विस प्रॉक्यूरमेंट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ने किया. उनके साथ कार्यशाला में मुख्य महाप्रबन्धक (सेवाएँ) श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबन्धक प्रभारी (नगर प्रशासन) श्री बी एस पोपली, महाप्रबन्धक प्रभारी (निविदा प्रकोष्ठ – गैर संकार्य) श्री बी पी बर्णवाल तथा जेम फेसिलिटेटर श्री ब्रजेश कुमार उपस्थित थे. इस विशेष कार्यशाला में बीएसएल के 124 प्लानिंग इंजीनियर्स तथा वेंडर्स शामिल हुए.
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ने जेम पोर्टल पर वेंडर्स को अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही जेम पोर्टल की अहमियत पर जानकारी दी. श्री पोपली ने भी जेम पोर्टल के माध्यम से सर्विस प्रॉक्यूरमेंट की महत्ता से उपस्थित वेंडर्स को अवगत कराया. मुख्य वक्ता जेम फेसिलिटेटर श्री ब्रजेश कुमार ने जेम पोर्टल पर बिडिंग प्रक्रिया तथा वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन की विधि पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए. इससे पहले श्री बर्णवाल ने सभी का स्वागत किया.कार्यशाला का संचालन सहायक महाप्रबंधक (निविदा प्रकोष्ठ – गैर संकार्य) श्री अनुराग शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (निविदा प्रकोष्ठ – गैर संकार्य) श्री प्रभाकर कुमार ने किया.

Related posts

लाइब्रेरी मैदान का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मारक मैदान किया जाए : भैया प्रीतम

admin

राजेश कच्छप ने किया 9.2 किलोमीटर लंबी बहुप्रतीक्षित सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास

admin

डॉ रामेश्वर उराँव पहुँचे डॉ करमा उराँव के आवास, परिजनों से मिलकर बंधाया ढ़ाँढ़स

admin

Leave a Comment