बोकारो

BSL News: बीएसएल में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड इंडस्ट्री-4.0 टेक्नोलोजी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : 2 फरवरी को बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में “डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड इंडस्ट्री-4.0 टेक्नोलॉजी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आईआईटी कानपुर के सहयोग से शुरू की गई.

उद्घाटन सत्र मे अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (एमएम) तथा अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) श्री अमिताभ श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (सी एवं ए) श्री बी के सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (मासवि) श्री मनीष जलोटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

आरम्भ में श्री मनीष जलोटा ने मुख्य अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता के संबंध में चर्चा की. श्री बी के सरतापे ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तथा इसकी उपयोगिता की जानकारी दी.

अपने सम्बोधन श्री बी के तिवारी ने स्टील प्लांट के लिये डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड इंडस्ट्री-4.0 टेक्नोलॉजी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा आने वाले समय में इसे संयंत्र में लागू करने का संदेश दिया. श्री अमिताभ श्रीवास्तव ने इस प्रोग्राम मे उपस्थित सभी प्रतिभगियो को अपनी जानकारी बढ़ाने तथा अपने लर्निंग प्वाइंट्स को सहकर्मियों से साझा करने का आह्वान किया.

तीन दिवसीय तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आईआईटी के विशेषज्ञों द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड इंडस्ट्री-4.0 टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जायेगी.

कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (मासंवि) श्रीमती देवाश्री टोप्पो ने किया तथा संयोजन उप महा प्रबन्धक (मासंवि), श्री ए एन सिंह तथा सहायक प्रबन्धक (मासंवि) श्री ए के मजूमदार ने किया.

Related posts

गोमिया : समझौता वार्ता के स्लरी कोयला मजदूरों का चक्का जाम आंदोलन स्थगित

admin

झारखंडी आदिवासी संघर्ष समिति का पंचायत कमिटी का हुआ गठन

admin

बालू उठाव हेतु चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र और डूमरकुंडा पंचायत क्षेत्र का हुआ सीमांकन

admin

Leave a Comment