झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS: बीएसएल में सुझाव मेला का आयोजन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): बीएसएल के सेंटर ऑफ डिजिटल एक्सीलेंस में सेंट्रल इलेक्ट्रिकल समूह के कर्मियों के लिए सुझाव मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) श्री देवाशीष सरकार, महाप्रबंधक (आईईडी) श्री पी के गुप्ता, महाप्रबंधक (ईटीएल) श्री केतन चावड़ा, महाप्रबंधक (ईआरएस) श्री बी के राय, महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-विद्युत) श्री दिलीप कुमार, महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-विद्युत) श्री जे साहू, महाप्रबंधक (ईटीएल) श्री प्रकाश कुमार, महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-विद्युत) श्री वी आर नारायण, महाप्रबंधक (ईटीएल) श्री एल सोरेन सहित सेंट्रल इलेक्ट्रिकल के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

कार्यक्रम के आरम्भ में प्रबंधक(आईईडी) प्रीति प्रिया ने सुझाव मेला के उद्देश्यों की जानकारी दी. श्री देवाशीष सरकार ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संयंत्र में उत्पादकता बढाने तथा उत्पादों के लागत कम करने में कर्मियों द्वारा दिए गए सुझाव को अहम बताया. सुझाव मेला में कर्मियों ने संयंत्र की बेहतरी के लिए 175 सुझाव दिए. सुझाव मेला के समन्वयन में प्रबंधक (ईटीएल) पी कुमारी का अहम योगदान रहा.

Related posts

बेरमो: छठ घाट सफाई के दौरान हादसे में एक युवक की मौत

admin

युवा सोच ने पश्चिम बंगाल में चिकित्सक के साथ हुई घटना का किया विरोध प्रदर्शन

admin

हजारीबाग में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी रंगेहाथ गिरफ्तार

admin

Leave a Comment