झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS : बीएसएल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विदाई

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील प्लांट से  अप्रैल माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए  29 अप्रैल को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक  (कार्मिक) श्री हरि मोहन झा सहित महाप्रबंधक(कार्मिक) श्रीमती सोनी सिंह एवं कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

समारोह के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (कार्मिक-सेवाएं) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया. डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अन्तिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया. श्री हरि मोहन झा ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भेंट किये.  अप्रैल माह में बीएसएल से कुल 1 अधिशासी तथा 39 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.

Related posts

पलामू के छत्तरपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई

admin

दौड़ में जितने छात्रों की मौत हुई उनके परिजनों को अविलंब मुआवजा दे राज्य सरकार : अमर बाउरी

admin

भाजपा सुचिता की राजनीति करती है

admin

Leave a Comment