झारखण्ड राँची राजनीति

CISCE Zonal yoga competition – 2023 में Metas Adventist School स्कूल बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता

योग को अपने दिनचर्या में करें शामिल: राफिया नाज़

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): CISCE Board (Council for the Indian School Certificate Examinations ) के द्वारा आयोजित RANCHI ZONE YOGA COMPETITION-2023 का आयोजन इस बार Carmel School-Samlong में किया गया जिसमें राँची के सभी ICSE बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलो ने भाग लिया जिसमें Metas Adventist School के छात्रों ने विभिन्न वर्गों में आयोजित योग प्रतियोगिता में 21 मेडल जीता और साथ ही विद्यालय भी महिला और पुरुष दोनों वर्ग में विजेता रहा।

इस मौक़े पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. डी. डी. नायडू ने CISCE कौंसिल को योग को विषय के रूप में शामिल करने पर धन्यवाद ज्ञापन किया और साथ ही साथ बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और और सभी स्कूल को निवेदन किया कि अपने विषय में योग को ज़रूर शामिल करें क्योंकि योग बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है ।

वहीं योग शिक्षिका राफिया नाज़ ने कहा कि यह परिणाम बच्चों के मेहनत का नतीजा है जो विजेता रहे उनको बहुत बधाई और जो विजेता नहीं रह पाए उनको भी बधाई क्योंकि उन्हें बेहतर करने का एक मौक़ा मिला है और कहा कि योगों को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जिससे हम और हमारा देश स्वस्थ रह सके।

विजेताओं के नाम:
Under-14
शुभम कुमार (Gold+Silver ), ऋतुराज भास्कर ( Gold+ Silver), दिव्या माज़ी (Gold+Silver)
Under-17
चंचल मुंडा (Gold Gold), युवराज भास्कर (2 Gold), ख़ुशबू कुमारी(Gold), अंकित कुमार (Gold+Bronze)
Under-19
अनुराग गंजू (Silver), विष्णु कुमार ( Gold+ Silver), मुफ़ीद अंसारी (Gold), अनामिका बेसरा (Silver)

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरी लाल, अशोक बड़ाईक पहुँचे धुर्वा थाना।

admin

राज्यपाल से मिला गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का शिष्टमंडल, खालसा सिरजना वैशाखी पर्व में उपस्थित होने हेतू किया आमंत्रित

admin

हम जहां थे, वहीं आ गए…’, शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया

admin

Leave a Comment