झारखण्ड राँची

DJ सार्जन बना चैंपियन, हरिद्वार में जीता ट्रॉफी।
यूपी के रावण डीजे को हराया।

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काँवर यात्रा महोत्सव के दौरान हरिद्वार में डीजे प्रतियोगिता में झारखण्ड के प्रसिद्ध डीजे सार्जन विजेता बनकर पुरे देश में झारखंड का नाम रोशन किया।
सार्जन डीजे ने यूपी के रावण डीजे को हराकर चैंपियन बना। इस संस्था की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सार्जन डीजे के मालिक शिव नारायण महतो उर्फ सार्जन ने कहा कि भोले बाबा की कृपा से प्रतियोगिता में शामिल सभी डीजे को हराया। इस प्रतियोगिता में सार्जन डीजे ने अपनी आवाज से हजारों कांवरियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बता दे कि हरिद्वार में प्रत्येक वर्ष काँवर यात्रा महोत्सव आयोजन धूमधाम के साथ होता है जिसमें यूपी, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार सहित झारखण्ड के डीजे भाग लेते है। तीन ट्रक में लगभग एक करोड़ की लागत से 40 बेस के साथ डीजे सेट लेकर 15 सौ किलोमीटर की दूरी तय कर हरिद्वार पहुँचा। इस टीम में 45 युवक शामिल है।

Related posts

355 छात्र – छात्राओं के बीच किया गया साइकिल का वितरण

Nitesh Verma

महान विचारक महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई गई जयंती

Nitesh Verma

BSL NEWS: बीएसएल का ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर आरंभ

Nitesh Verma

Leave a Comment