Indoia G-20 Summit & Modi-Biden Friendship: भारत ने 1 दिसंबर से G-20 देशों की अध्यक्षता संभाल ली है। इस दौरान भारत अमेरिका समेत दुनिया के 20 देशों का नेतृत्व करेगा। भारत के पास अध्यक्ष होने के नाते आतंकवाद से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दुनिया के देशों का ध्यान आकर्षित कराने का मौका भी होगा।