SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

GAP मामलों के लिए ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल का हुआ उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को उन पूर्व कर्मचारियों के लिए जिन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद मेडिक्लेम नहीं लिया है या पिछले वर्षों के दौरान उनकी मेडिक्लेम सदस्यता के नवीनीकरण में कोई अंतर है उनके लिए ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद तथा अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता के द्वारा किया गया. उद्घाटन के समय मुख्य महा प्रबंधक (मानव संसाधन) हरिमोहन झा, मुख्य महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुजय कुमार, महा प्रबंधक (सी & आई टी) शरद कुमार सिंह उपस्थित थे.

बीएसएल के सी एंड आईटी, वित्त एवं लेखा तथा अंतिम निपटारा विभाग के टीम के सदस्यों के संयुक्त प्रयास से गैप मामलों के लिए एक ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल बनाया गया है. पूर्व कर्मचारियों को मेडिक्लेम के लिए पोर्टल “sahyog.bokarosteel.in” पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा होने के दो दिन बाद (48 घंटे) में डिमांड नोट जेनरेट हो जाएगा तथा स्वीकार्य प्रीमियम राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. बीएसएल का सी एंड आईटी और वित्त विभाग पूर्व कर्मचारियों को उनके मेडिक्लेम नवीनीकरण फॉर्म आसानी से भरने में मदद करेगा.

Related posts

बोकारो : ठंड से कांपते लोगों के लिए चित्रगुप्त महापरिवार ने उठाया कदम, रात के अंधेरे में किया कंबल वितरित

admin

आरयू के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप ILS इकाई द्वारा परिसर में तालाबंदी कर किया कुलपति का घेराव

admin

भक्ति जागरण के साथ मां दुर्गा की हुई विदाई…

admin

Leave a Comment