झारखण्ड बोकारो शिक्षा

GGSESTC बोकारो में प्लास्टिक के उपयोग में 60% कटौती करने का लक्ष्य रख मनाया वर्ल्ड अर्थ डे

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में वर्ल्ड अर्थ डे उत्साह से मनाया गया. यह कार्यक्रम आफलाइन तथा आनलाइन दोनों माध्यम में आयोजित हुआ और इसका विषय प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक था.

कालेज निदेशक डाॅ. प्रियदर्शी जरुहार ने स्वागत भाषण दिया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता डाॅ. निखिल कांत, पर्यावरण प्रेक्टिशनर/ एन्थुजज़ियास्ट एवं पोयट औफ क्लाइमेट क्राइसिस, उपनिदेशक ए.आई.सी.टी.ई. नयी दिल्ली, भारत सरकार, ने ऑनलाईन माध्यम द्वारा मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विश्व निशाने पर है. उन्होंने इस विषय पर मरमस्पर्शी गजल और कविता पाठ किया, जिसे श्रोताओं ने बहुत सराहा. कालेज की ग्रीन आर्मी में 20 नये छात्रों ने अपने नाम बतौर सार्जेंट पंजीकृत करवाये तथा पेड़-पौधों का संरक्षण करने का शपथ ग्रहण किया. छात्रों ने नवीन पौध को पानी दिया. कालेज ने प्लास्टिक के उपयोग में 60% कटौती करने का लक्ष्य रखा है. छात्रा सृष्टि कुमारी, नीतू कुमारी व शुभानी झा ने मंच का संचालन किया. ग्रीन आर्मी तथा कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. अपूर्वा सिन्हा, प्रो. सुषमा, प्रो. गौतम, प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा, श्री गुरमेल सिंह व अन्य का योगदान रहा. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी.

Related posts

बाल विवाह पर कार्रवाई , रास्ते से बैरंग लौटी बारात।
सीडब्ल्यूसी की पहल : नाबालिग को बधु होने से बचाया गया।

admin

एसबीयू में कार्यशाला का आयोजन

admin

राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बना झारखण्ड राज्य का सबसे पहला सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन

admin

Leave a Comment