चास/बोकारो (ख़बर आजतक): गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में दो-दिवसीय द्वितीय, नैशनल कान्फ्रेंस औन रीसेंट ट्रेंड्स औफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड मैनेजमेंट 2023 का उद्घाटीय समारोह, कालेज के गुरु तेग बहादुर औडीटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति, झारखंड यूनिवर्सिटी औफ टेक्नोलॉजी, रांची, डॉ. डी.के. सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि स्पेशल सेक्रेटरी, हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन, झारखंड सरकार श्री ए.के.सिंह -आई.ए.एस., व अन्य अतिथि सी.डी.ओ., इ.एस.एल. – वेदान्त श्रीमती नीलिमा शर्मा, सिम्फर धनबाद के श्री सुधीर कुमार कश्यप तथा सरकारी पोलीटेक्निक खूंट्री के प्रिंसिपल डॉ. मदन मोहन महतो थे।
माननीय कुलपति का स्वागत जीजीपीएस चास के स्कूल बैंड ने किया। सत्र का शुभारंभ, अतिथियों को शाल, स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता प्रदान करने से हुआ तथा दीप-प्रज्वलन से हुआ। जिसके बाद जीजीपीएस सेक्टर 5 की छात्राओं ने शानदार स्वागत गान एवं नृत्य किया। तत्पश्चात माननीय अतिथि-गण ने कान्फ्रेंस के ‘बुक औफ प्रोसीडिंग्स’ का विमोचन किया। कालेज निदेशक एवं कान्फ्रेंस के कन्वीनर, डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने स्वागत भाषण में इस नैशनल कान्फ्रेंस के बारे में बताया। संस्थान अध्यक्ष व कान्फ्रेंस के चीफ पैट्रन श्री तरसेम सिंह ने कालेज के बारे में जानकारियां दीं। माननीय कुलपति महोदय ने अपने भाषण में कान्फ्रेंस के विषय इंडस्ट्री 5.0 पर सविस्तार चर्चा की। उन्होंने इस विषय के चयन के लिए निदेशक महोदय डॉ. प्रियदर्शी जरुहार की दृष्टि तथा उनके टीम की सराहना की। संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने अपने भाषण में सोसायटी एवं कालेज के कार्यों के संबंध में प्रकाश डाला। मैनेजमेंट सदस्य श्री हरदीप सिंह तथा जीजीपीएस सेक्टर 5 के प्राचार्य श्री सोमेन चक्रवर्ती मंचासीन रहे। सह-कन्वीनर डॉ. ए.पी. बर्णवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटीय सत्र का समापन राष्ट्रगान से हुआ। अपराह्न के भोजन की सुचारू व्यवस्था रही। जिसके बाद कान्फ्रेंस का प्रथम टेक्निकल सत्र, कालेज के सेमिनार हॉल में आरंभ हुआ। जिसमें देश-भर से आये और जुड़े प्रतिभागियों ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये। इस कान्फ्रेंस में कुल 34 रिसर्च पेपर विभिन्न राज्यों से सम्मिलित हो रहे हैं, जैसे – झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, पंजाब, उड़ीसा, महाराष्ट्र, आदि। साथ ही एक प्रतिभागी स्विट्ज़रलैंड से शामिल हुए हैं। सम्मिलित रिसर्च पेपरों में से तीन श्रेष्ठ पेपरों को पुरस्कृत किया जायेगा। उद्घाटीय समारोह में कुल प्रतिभागी-गण, प्राध्यापक-गण, छात्र-गण मिला कर श्रोताओं की संख्या लगभग तीन सौ रही। ज्ञात हो कि प्रतिभागियों को कान्फ्रेंस किट भी प्रदान की जा रही है। मंच का संचालन छात्रा प्रतिभा कुमारी और स्नेहा रत्न ने किया। कालेज एन.एस.एस. के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने योगदान दिया।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, प्रो. सुमीत पांडे, प्रो. मुकेश सिन्हा, प्रो. तेज बहादुर सिंह, प्रो. पल्लवी प्रसाद, प्रो. श्वेता कुमारी , प्रो. अपूर्वा सिन्हा, प्रो. सुषमा, श्री आनंद जायसवाल, श्री अनिल सिंह, श्री गुरमेल सिंह तथा अन्य ने योगदान दिया।