रंजन वर्मा, कसमार
कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो गोमिया विधानसभा प्रभारीअमरेश कुमार महतो उर्फ अमरलाल के नेतृत्व में लोक सभा चुनाव में मेहनत कर अपने विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मत हासिल किया गया लोकसभा चुनाव होने के घोषणा के बाद ही अमरेश कुमार महतो ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनकर jbkss के संगठन को इतना मजबूत कर दिया गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पहला स्थान लोकसभा चुनाव में मिला अमरेश कुमार महतो उर्फ अमरलाल की पहचान जय राम महतो से पहले क्षेत्र में बना हुआ था
गोमिया विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई जगह नहीं है जहां अमरेश कुमार महतो का संगठन मजबूत नहीं हुआ हो पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के ये शुभचिंतक माने जाते हैं कई चुनाव का अनुभव प्राप्त है और विधानसभा चुनाव हो चाहे लोकसभा चुनाव की भूमिका हमेशा शानदार रहा है संगठन कैसे मजबूत किया जाए अमरेश कुमार महतो को पूरी तरह से मालूम है हाल में बोकारो जिला अध्यक्ष पद मिलने के बाद jbkss काफी गोमिया विधानसभा क्षेत्र में मजबूत हुआ है युवा वर्ग अमरेश कुमार महतो के प्रति हमेशा आगे रहते का हैं विधानसभा चुनाव नजदीक है अगर jbkss का संगठन करने वाले को प्राथमिकता अगर दिया गया तो गोमिया विधानसभा का तकदीर बदलने में सक्षम रहेगा अमरेश कुमार महतो