झारखण्ड बोकारो राजनीति

JBKSS जल्द करेगी धनबाद लोकसभा अंतर्गत विधानसभाओं के पदाधिकारियो के नाम की घोषणा : विजय कुमार सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक): लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है और सभी राजनीतिक दलों ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है । इसी कड़ी में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति भी धनबाद लोकसभा अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभाओं के प्रभारी, सह प्रभारी, पर्यवेक्षक और संयोजकों के नामों का ऐलान जल्द करने जा रही है । ये बातें पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता और धनबाद लोकसभा के प्रभारी विजय कुमार सिंह ने ख़बर आजतक से कही । उन्होंने बताया कि टाईगर जयराम महतो के नेतृत्व में झारखंड में पार्टी लोकसभा के पांच सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, ऐसे में जो सक्षम और मेहनती कार्यकर्ता हैं उनको सीधे तौर पर चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी चल रही है । धनबाद लोकसभा सीट की तैयारी पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की पार्टी पूरी मजबूती से धनबाद लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी से छीनने के रणनीति पर काम कर रही है । चुकीं धनबाद -बोकारो से आंदोलन की शुरुआत हुई थी इसलिए यह सीट JBKSS के लिए आसान भी है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जुटते हुए हुए टाईगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करने आह्वान किया।

Related posts

11 अप्रैल को निकाली जाएगी सरहूल शोभायात्रा, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हेतू की गई माँग

admin

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

admin

Jharkhand: जामताड़ा की 118 पंचायतों में पुलिस की पाठशाला, साइबर क्राइम हब की छवि को बदलने की कोशिश

admin

Leave a Comment