झारखण्ड बोकारो

JBKSS/JLKM के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : विजय कुमार सिंह

JBKSS/JLKM के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई- विजय कुमार सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक) : JBKSS /JLKM ने अब पार्टी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पार्टी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के ऊपर कारवाई करने का मन बनाया है । गौरतलब है कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो को कुछ लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी टिकट दिलाने के नाम पर वह दूसरे काम के बहाने अवैध वसूली कर रहे हैं, इसी तरह आशंका है कि कुछ लोग दूसरे दलों से पैसा लेकर पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं, लंबे समय से मिल रहे शिकायतों के बाद पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ऐसे पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं पर नजर रख रहे हैं, समय आने पर उनके के खिलाफ कार्रवाई होगी ।

इस आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता विजय कुमार सिंह ने कहा है कि अवैध वसूली के मामले में केंद्रीय अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाया है साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं को अनुशासन के दायरे में रहकर पार्टी के हित में राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए कहा है । लगता है कि राजनीतिक सुचिता और मर्यादाओं की बात करने वाले टाईगर जयराम महतो अवैध वसूली के मामले में अपने ही नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं अगर ऐसा हुआ तो झारखंड की राजनीति में एक बड़ा संदेश जाएगा, इस बार के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली जयराम महतो की पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मे लगभग 60 सीटों पर उम्मीदवार देने जा रही है ।

Related posts

कसमार : दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

नीरजा सहाय डी ए वी में दीपोत्सव का आयोजन

admin

झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई शपथ

admin

Leave a Comment