झारखण्डJharkhand: वन क्षेत्रों में नाइट्रोजन की भारी कमी, 69 प्रतिशत मिट्टी पौधों के विकास के लिए अनुपयुक्त by Nitesh VermaDecember 5, 2022026 Share0 आईएफपी के मुख्य तकनीकी अधिकारी शंभू नाथ मिश्रा ने बताया कि अधिकांश वन प्रभागों में 160 किलोग्राम और 180 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के बीच नाइट्रोजन की उपस्थिति है।