झारखण्डJharkhand: जामताड़ा की 118 पंचायतों में पुलिस की पाठशाला, साइबर क्राइम हब की छवि को बदलने की कोशिश by adminDecember 25, 20220 Share0 पुलिस अधीक्षक (साइबर) मजरूल होडा ने कहा, साइबर अपराध से प्रभावित दो प्रभावित ब्लॉकों करमाटांड़ और नारायणपुर के 36 पुस्तकालों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को फिशिंग के बारे में जागरूक करना है।