गोमिया झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

Jharkhand Election 2024: लुगूबूरू बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस नमक ट्रेन चालू कराऊंगा : इफ्तेखार महमूद

सहारा समूह में डूबे पर पैसा को वापस दिलाना मेरा प्राथमिक कार्य होगा : इफ्तेखार महमूद

गोमिया (ख़बर आजतक) : रविवार को गोमिया विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी श्री इफ्तेखार महमूद के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण बुद्धिजीवी किसान इत्यादि शामिल हुए। उक्त जुलूस सारम, होसीर,इस्लाम टोला दलाल टोला इत्यादि होते हुए झिरकी तक गया। तत्पश्चात वहां से वापस सारम बाजार में रोड शो किया गया तथा आम जनों से अपील किया गया कि दिनांक 20 नवंबर को क्रम संख्या 6 गिलास छाप में वोट देकर श्री महमूद को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया गया

उसके बाद सारम संतोषी मंदिर में एक विशाल जनसभा किया गया जिसमें श्री महमूद ने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की और जनसभा को संबोधित करते हुए श्री महमूद ने कहा कि मैंने आंदोलन करके बिजली बिल माफ कराया और मेरे संघर्षों से ही पूरे झारखंड में बिजली मुफ्त लोगों को मिल रहा है, अगर मैं विधानसभा पहुंचता हूं तो पहले मेरा कार्य सहारा समूह में फंसे हुए पैसा को लोगों को वापस दिलाना मेरा प्राथमिक कार्य होगा।

श्री महमूद ने यह भी कहा कि खेती करने वालों का पैसा मनरेगा से दिलाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र नेता अफजल दुर्रानी,अनवर रफी, देवानंद प्रजापति, मोजी लाल महतो, बिरालाल टिस्को, जुमन महतो, उमाचरण रजवार, आजित महतो, महेंद्र मुणडा इत्यादि कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

काँग्रेस का असली चेहरा जुबान पर आ जाता है: अनन्त ओझा

admin

स्कूली छात्रों ने रंगोली बनाकर ग्रीन दिवाली मनाने का लिया संकल्प।

admin

रोटरी बोकारो में वोकेशनल सह क्लब अवार्ड समारोह आयोजित

admin

Leave a Comment