नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को झारखण्ड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे। चिराग पासवान ने झरिया, धनबाद एवं बेरमो में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से वोट की अपील की। चिराग पासवान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी और राज्य तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा।
वहीं चिराग पासवान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हर जाति एवं हर समाज को सम्मान देने का कार्य कर रहे हैँ। पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर निकल गए हैँ। प्रधानमंत्री हमारे देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया है तो दूसरी तरफ हमारी आस्था को भी सम्मान देने का काम किया है। चिराग पासवान ने राम मन्दिर पर कहा कि पाँच सौ सालों से हमारे आराध्य श्री राम को टेंट पर गुज़रना पड़ा था। नरेन्द्र मोदी ने हमारी आस्था को सम्मान देते हुए अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण कराया है।
चिराग पासवान ने काँग्रेस झामुमो की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार जनता को बरगलाने का काम कर रही है। संविधान समाप्त हो जाएगा और लोकतंत्र खतरे में है कहने वाली काँग्रेस झामुमो की सरकार बताये कहाँ लोकतंत्र खतरे में है। चिराग ने वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अगर चाहते तो राज्य का बेहतर विकास कर सकते थे। झारखण्ड एक समृद्ध एवं संसाधनों से परिपूर्ण राज्य है। प्रदेश में विकास की अनंत संभावनाएं है लेकिन वर्तमान सरकार यहाँ की संसाधनों का उपयोग भ्रष्टाचार के लिए किया जनता की उम्मीद और विश्वास पर इस सरकार ने पानी फेरने का काम किया है। इस भ्रष्टाचारी सरकार की विदाई तय है। 23 नवम्बर को एनडीए प्रचण्ड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।