नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक) : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनआशिर्वाद अभियान के तहत आज बोकारो विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोकारो विधानसभा के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान से रोड शो निकाल कर जनता से समर्थन की अपील की। इस रोड शो में मुख्य रूप से एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण उपस्थित रहे। रोड शो सेक्टर 5,6,8,9 बसंती मोड़, सेक्टर 4 ,3,2,1,12 होते हुए एयरपोर्ट पहुँचा ।
बोकारो एयरपोर्ट पर केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत व अभिनदंन करते हुए रोड शो चेक पोस्ट होते हुए योधडीह मोड़ पहुँचा।,
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में 20 नवम्बर को मतदान करने का आग्रह किया।
उन्होंने ने कहा कि हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी, झूठे वादे, लुट, भय, अत्याचार से अविश्वास से आम जनता में रोष है। जिस वादे के साथ 2019 में सरकार बनी पांच साल पूरे हो गए मगर कोई भी जनता से किया गया वादा पूरा न कर सके। दिन प्रतिदिन प्रखंड हो या जिला या प्रदेश भ्रष्टाचार चरम सीमा पर। संतरी से मंत्री तक जेल जा चुके हैं। कुछ मंत्री अभी जेल में तो कोई आईएस अधिकारी जेल में।झारखंड की खनिजों की लूट मची जिसमे उनका परिवार के लोग भी शामिल हैं।
बोकारो विधानसभा के जनता ने अपना मन बना चुके है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आए और जनहित कार्यों का काम पुनः शुरू हो ताकि राज्य का सर्वाधिक विकास हो और जरूरत मंदो को उनका हक अधिकार मिल सके।
बोकारो भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि में अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच आया हूं विगत 10 सालों में जो भी वादा किया उसे पूर्ण करने का कार्य किया और आगे भी करूंगा।
रड शो में मुख्य रूप से क्लस्टर प्रभारी बिहार के मंत्री नवीन नितिन, पूर्व सांसद सुशील सिंह सहित वरीय नेता मौजूद रहे।
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने भी आखिरी दिन चलाया जनसम्पर्क
उधर इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह के ने भी बोकारो विधानसभा में चुनाव प्रचार कर आखिरी दिन चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें बोकारो विधानसभा के चास नगर निगम अंतर्गत पुराना बाजार, स्वर्णकार मोहल्ला,सदर बाजार में क्षेत्र की जनता के साथ भव्य पदयात्रा किया गया जहां उपस्थित सम्मानित जनता से मिलकर उनकी मुख्य समस्याओं से अवगत हुई विद्युत,सड़क,पेयजल की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं मैने आश्वासन दिया कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देती हैं तो इन सभी ज्वलंत मुद्दों को बिंदुवार तरीके से अध्ययन करने के पश्चात जनता के साथ मिल बैठ कर इसका निपटारा करूंगी।श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधिगण शहरी निवासियों विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है।बोकारो के निर्माण में यहां के आम जनता और विशेषकर विस्थापित परिवारों का अहम योगदान है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी ने मुझे और मेरे परिवार के प्रति जो असीम अपनापन और विश्वास दिखाया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी और स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी।आपके इस असीम अपनेपन और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी।श्रीमती श्वेता सिंह ने जनता से अपील की