राँची : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की उम्मीदवारों ने 72 सीटों पर जिस राणनीति और समीकरण का आकलन करते हुए चुनाव लड़ा है उसने राज्य की राजनीति को बदल के रख दिया है, पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय संगठन महामंत्री विजय कुमार सिंह ने ये बातें कहते हुए स्पष्ट किया की झारखंड की जनता ने भले ही JLKM को एक सीट पर जीत दिलायी है मगर आने वाले समय मे टाईगर जयराम महतो जी के नेतृत्व मे झारखंड मे हमारी पार्टी की सरकार होगी,
आगे बोलते हुए कहा कि आजसू के आधार वोट के खिसकने का अंदाजा भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के दौरान नहीं हो पाया, स्वयं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, शिवराज सिंह चौहान, हेमंत विश्वा शर्मा और योगी आदित्यनाथ जैसे महारथी भी आकलन करने से चूक गए । विजय कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय मुद्दों और स्थानीय नेताओं को दरकिनार करना बीजेपी को भारी पड़ा, गौरतलब है कि JLKM के सुप्रीमो टाईगर जयराम महतो ने डूंमरी से जीत हासिल की है वहीं पार्टी के तीन उम्मीदवार दूसरे स्थान पर और लगभग 33 उम्मीदवार तीसरी स्थान पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है । राजनीतिक और मीडिया जगत मे लगातार इस चुनाव का आकलन हो रहा है और टाईगर जयराम महतो की प्रासंगिकता को सभी वर्ग के लोगों ने स्वीकार किया है । पिछले 3 साल के दौरान अपनी कड़ी मेहनत से एक 29 साल के नौजवान ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP को झारखंड मे चुनाव हारने पर मजबूर कर दिया । पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा की समय और संसाधन अधिक होता तो चुनाव का परिणाम कुछ और होता हालांकि उन्होंने चुनाव जीतने पर झामुमो के हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के नेताओं को बधाई दी है साथ ही नई सरकार को भ्रष्टाचार से दूर रहने और छात्रों सहित सभी जन सरोकार से जुड़े मसलों का समाधान समय पर करने की सलाह दी है ।