नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): बीते 21 सितंबर और 22 सितंबर को झारखंड में सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के आयोजन में सरकार ने विभिन्न हथकंडे अपनाए इंटरनेट जैसे मूल सुविधाओं को भी परीक्षा अवधि के दौरान बंद किया गया। इसके बावजूद विद्यार्थियों का मानना है कि इस परीक्षा में भारी गड़बड़ी की गई है, कई परीक्षा केन्द्रों से पेपर 1 के जगह पेपर 2 बाँटने का भी विषय सामने आया तो कहीं प्रश्न पत्र का सील पहले से टूटा है, ऐसा भी विषय सामने आया है।
अतः अभाविप झारखण्ड यह माँग करती है कि इस परीक्षा की निष्पक्ष जाँच किया जाए और विद्यार्थियों के हित में फैसला अविलंब लिया जाए।
अभाविप झारखण्ड प्रदेश मंत्री सौरभ झा ने इस पूरे प्रकरण पर अपनी राय रखते हुए कहा कि
इसके पूर्व में हुए CGL की परीक्षा जिसमे पेपर लीक का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद सरकार द्वारा इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। झारखण्ड के वर्तमान समय में पेपर लीक आम समस्या बना हुआ है, सरकार को चाहिए कि इस गंभीर विषय पर कठोर कदम उठाया जाए।