राजनीति

Maharashtra: रेप का आरोप लगने पर सांसद राहुल शेवाले बोले- महिला के दाऊद इब्राहिम से हैं संबंध, दो साल से मुझे कर रही परेशान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rahul Shewale:</strong> एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले (Rahul Shewale) ने उनके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला का पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए एनआईए से जांच कराने की मांग की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शेवाले ने रविवार को कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> और उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से यह मांग की है. शेवाले ने दावा किया, “महिला मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है…वह पहले भी शिकायतें करती रही है और पिछले दो साल से मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजनीतिक करियर को करना चाहती है तबाह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल शेवाले ने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पाकिस्तान और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं. वह कोविड-19 महामारी के दौरान मेरे से प्रदान की गई सहायता का दुरुपयोग कर रही है और मेरे राजनीतिक करियर को समाप्त करना चाहती है.&rsquo;&rsquo; मुंबई दक्षिण मध्य से उन्होंने कहा कि अंधेरी की एक अदालत ने निर्देश दिया है कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला ने इस साल की शुरुआत में लगाया था आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शेवाले ने कहा कि उनकी पत्नी ने महिला के खिलाफ गोवंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि, &lsquo;&lsquo;पुलिस महिला की तलाश कर रही है. यह गंभीर मामला है कि महिला को बचाया जा रहा है और सार्वजनिक मंच पर लाया जा रहा है.” शेवाले ने आरोप लगाया कि इस कदम के पीछे युवा सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है. महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने गुरुवार को राज्य सरकार से सांसद शेवाले के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने को कहा. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधान पार्षदों ने सदन में मामला उठाया था. महिला ने इस साल की शुरुआत में शेवाले पर आरोप लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”हरियाणा में किसान महापंचायत 26 जनवरी को, राकेश टिकैत बोले- हम पर कोरोना गाइडलाइंस नहीं चलती” href=”https://www.abplive.com/news/india/cag-found-anomalies-in-updating-assam-nrc-says-needs-very-secure-software-2291269″ target=”_blank” rel=”noopener”>हरियाणा में किसान महापंचायत 26 जनवरी को, राकेश टिकैत बोले- हम पर कोरोना गाइडलाइंस नहीं चलती</a></strong></p>

Related posts

राँची में नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन 8 सितंबर को, समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सुदेश करेंगे नवनिर्माण संकल्प यात्रा

admin

मेगा ट्रेड फेयर बना राँचीवासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र

admin

देशभर में 5 लाख से अधिक निजी विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करता है पासवा : डॉ रामेश्वर उराँव

admin