नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): लालपुर स्थित ऑक्सफोर्ड बुड स्टोर में पिछले दो माह से लगातार बेस्टसेलर चल रही उपन्यास “Odyssey of Daze” का बुक साइनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लेखक मयंक कश्यप ने राँची और कोलकाता से आए कई किताब प्रेमियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात की और अपने उपन्यास से जुड़ी जानकारियाँ साझा की।

कार्यक्रम में उपस्थित पाठकों ने लेखक से पुस्तक पर चर्चा की और “Odyssey of Daze” की हस्ताक्षरित प्रतियाँ प्राप्त कीं। राँची के साहित्यप्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
आपको बता दें कि “Odyssey of Daze” उपन्यास पिछले दो माह से e-commerce प्लेटफॉर्म Amazon पर बेस्टसेलर बना हुआ है। यह पुस्तक पाठकों के बीच अपनी अनूठी कहानी और लेखन शैली के लिए काफी सराही जा रही है। मयंक कश्यप की इस बुक साइनिंग इवेंट में न केवल राँची के पाठकों को लेखक से जोड़ने का कार्य किया, बल्कि साहित्यिक संवाद को भी बढ़ावा दिया।