झारखण्ड राँची राजनीति

PM Modi Jharkhand Visit : PM मोदी का JMM पर वार कहा झामुमो के भीतर में कांग्रेस का भूत घुस चुका है

रिपोर्ट : संजय तिवारी

जमशेदपुर (ख़बर आजतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बारिश के बीच जमशेदपुर रांची से सड़क मार्ग से पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड दौरे पर हैं. उन्होंने देश को छह वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अरबों की सौगात दी है.उनका यहां आने पर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, बाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, झारखंड के भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, विपक्ष के नेता अमर बाउरी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन समेत अन्य लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर आते ही लोगों का अभिवादन किया. हाल ही में झामुमो से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन का अभिनंदन किया और हाथ मिलाया. लौटते वक्त भी श्री सोरेन से पीएम मोदी ने आत्मीयता से मुलाकात की. पीएम मोदी ने करीब 40 मिनट तक भाषण दिया

झामुमो, कांग्रेस और राजद पर बड़ा हमला किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद पर बड़ा हमला किया. तीनों पार्टियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमला करते हुए कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन झामुमो, कांग्रेस और राजद है. इन तीनों पार्टियों ने मिलकर झारखंड को साढ़े चार साल में लूटा है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने देना राजद नहीं चाहती थी. उसी का बदला राजद आज भी ले रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आदिवासी, पिछड़ो और दलितों से नफरत है. झामुमो

इसी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो के भीतर में कांग्रेस का भूत घुस चुका है. जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाये तो समझ लीजिये कि वो तुष्टिकरण ही करेगा.

बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ झामुमो मिली हुई है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ झामुमो मिली हुई है. संथाल परगना में घुसपैठ बड़ी समस्या है. हाईकोर्ट ने भी इसको लेकर टिप्पणी कर दी है, लेकिन वोट बैंक के कारण झामुमो इसकी डेमोग्राफी ही बदलने में लगी हुई है. आदिवासियों को वोट के नाम पर इस्तेमाल करने वाले झामुमो नेताओं को पहचानने की जरूरत है और चुनाव में बदला लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उसी कांग्रेस के साथ झामुमो खड़ी है, जिसने आदिवासियों पर अत्याचार किया. उन्होंने कहा कि आज घुसपैठ के कारण आदिवासियों की जल और जंगल लूटी जा रही है. बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. झारखंड का गांव से लेकर शहर तक में यह स्थिति है. रोहिंग्या मुसलमानों को भी यहां प्रश्रय सरकार दे रही है. अब बदलना लेना का समय हो गया है. ऐसे लोगों को चुनाव में रोकना होगा.

क्या चंपाई सोरेन आदिवासी नेता नहीं थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपाई सोरेन और सीता सोरेन के मुद्दे को काफी जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने कहा कि क्या चंपाई सोरेन आदिवासी नेता नहीं थे. उनको इस तरह से बेइज्जत कर और अपमानित कर हटाया गया. इससे हर गरीब और आदिवासियों के दिल को चोट पहुंची है. दुख से भर गया है सीता सोरेन उनके घर की थी, लेकिन उनको भी अपमानित किया गया, उनको राजनीति से बेदखल करने की कोशिश की गयी. क्या कोई गरीब का बेटा या बेटी झारखंड में जनता की आवाज नहीं बन सकता है. इसका जवाब जनता देगी. झारखंड का हर आदिवासी, हर मां और बहन और बेटी इसका बदला लेगी.

उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को मंईंया योजना का झासा दिया जा रहा है. पेट्रोल और डीजल का पैसा जैसे दो महिने दिया गया, उसी तरह यह भी सरकार का पैसा मिलेगा. वोट की खातिर लोगों को बेवकूफ सरकार बना रही है, जिसके चक्कर में फंसना नहीं है. महिलाओं को पैसे देने के नाम पर गरीबों को फंसाने के लिए नये नये तिकड़म लगा रही है. आपको ऐसे धोखे में नहीं फंसना है. भाजपा को और हमारा साथ दें. उन्होंने कहा कि मंईंया योजना के नाम पर 300 रुपये महिलाओं से वसूले जा रहे है जबकि अबुआ आवास के नाम पर 25 हजार रुपये दलाल ले रहे है. झामुमो की सरकार में लोग अपने जमीन का म्यूटेशन भी नहीं करा पा रहे है.

Related posts

राँची: डॉ रामेश्वर उराँव ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा ‐ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के स्वागत में न हो किसी प्रकार की कमी

admin

उपायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

admin

धनबाद के 52 वें उपायुक्त के रूप में श्री वरुण रंजन ने किया पदभार ग्रहण

admin

Leave a Comment