झारखण्ड राँची शिक्षा

SOF में जेवीएम के छात्रों जमकर बरसे मैडल

जब तक आप चलते रहेंगे, आप बेहतर होते रहेंगे: समरजीत जाना

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): विज्ञान, गणित और कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) द्वारा सत्र 2022-23 में आयोजित विषयवार परीक्षा में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में छात्रों के बीच जमकर मैडलों की बरसात हुई।
प्राथमिक कक्षा 1-5 के बीच IOE में 22, IMO में 69, NSO में 39, IGKO में 20, NCO में 14, ISSO में 10 छात्रों को मैडल मिले। इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट की श्रेणी में तविशा (IEO), सुदीप्त महतो (IMO), तविशा (NSO) तथा इंटरनेशनल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट में वैभव (NSO), दक्ष कुमार (ISSO) पुरस्कृत हुए।

वहीं ज़ोनल गोल्ड मेडलिस्ट में सुदीप्त महतो (NSO), देवांश (NSO), शैली (ISSO), वैभव (ISSO), जोनल सिल्वर मेडलिस्ट में अथर्व झा (NSO) और देवांश (NCO), और जोनल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट में शैली (NCO) पुरस्कृत हुई।

इस दौरान इंटरनेशनल गोल्ड, सॉल्वर एवं ब्रॉन्ज के रैंकर को क्रमशः 1000/- और 500/- का गिफ्ट वाउचर भी दिया गया।
माध्यमिक कक्षा 6-10 IOE में 33, IMO में 52, NSO में 24, IGKO में 24, NCO में 24, ISSO में 19 छात्रों को मैडल मिले। के बीच 202 छात्रों को मैडल मिले।
वहीं इनमें कक्षा छठी के छात्र वैभव को एकेडेमिक एक्सीलेंस के तहत 5000/-का चेक भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य समरजीत जाना, उप प्राचार्य बीएन झा और संजय कुमार, प्रभाग प्रभारी शीलेश्वर झा ‘सुशील’ दीपक कुमार सिन्हा, मीनुदास गुप्ता, छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष अमित रॉय, ट्रेनिंग नोडल कॉर्डिनेटर लक्ष्मी नारायण पटनायक, विद्यालय समन्वयिका सुष्मिता मिश्रा, वरीय शिक्षकों में लिपिका कर्मकार, अल्पना सिन्हा, कृष्णकांत सिंह, यास्मीन नूरी, वीणा सिंह, केसरी किशोर, नीतू सिंह के कर-कमलों द्वारा छात्रों को मंच पर बुलाकर मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मैडल पहने छात्र-छात्राएँ मुस्कुराते, इतराते, खिलखिलाते और गुनगुनाते नज़र आए जैसे सफलता उनके सिर चढ़ कर बोल रहा हो।

वहीं प्राचार्य समरजीत जाना ने सभी सफल छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जब तक आप चलते रहेंगे, आप बेहतर होते रहेंगे और जैसे-जैसे आप बेहतर होते जाते हैं, आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता जाता है। यही आत्मविश्वास ही कार्य की सफलता का बुनियाद है।

Related posts

बोकारो : भाजपा ने गांव चलो अभियान कि शुरुआत की….

admin

राँची रेलमंडल के डी आर एम प्रदीप गुप्ता ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से किया मुलाकात, राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन पर सम्मिलित होने के लिए किया आमंत्रित

admin

Jharkhand Election 2024 : तैयारियां पूरी, चुनाव कराने मतदान दलों की रवानगी कल, कुल 16 लाख 56 हजार 108 मतदाता करेंगे मतदान

admin

Leave a Comment