राजनीति

SpiceJet Emergency Landing : स्पाइसजेट फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, 197 यात्री थे सवार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kochi Airport:</strong> सउदी अरब के जेद्दा से आ रही स्पाइज जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग की गई है. इस विमान में 197 यात्री सवार थे. ये घटना शुक्रवार, 2 दिसम्बर 2022 के शाम के वक्त की बताई जा रही है. इस मामले पर डीजीसीए ने कहा है कि जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया. फ्लाइट कोच्चि में सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तो वहीं, हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा है कि इस फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर सहित 197 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने वाली स्पाइसजेट-एसजी 036 उड़ान को कोच्चि की ओर मोड़ने के बाद शाम 6 बजकर 29 मिनट पर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति लैंडिंग की घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि शाम 6 बजकर 29 मिनट पर कोच्चि हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा की गई. फ्लाइट आपात स्थिति में उतरने के बाद 7 बजकर 19 मिनट पर रनवे पर सुरक्षित तरीके से उतरी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लगातार आ रहे हैं ऐसे मामले</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुछ समय से विमान यात्रा के दौरान कई बार गड़बड़ी होने की खबरें सामने आई हैं. स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो और गो एयर वह फ्लाइट हैं, जिनमें अक्सर लोग यात्रा करते हैं. इन्हीं फ्लाइट्स से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. इन गड़बड़ियों की वजह से या तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है या उड़ान भरने से रोक दिया जाता है. बहुत जरूरी है कि समय रहते ऐसे मामलों को लेकर कड़ी जांच पड़ताल कराई जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खतरा बन रही स्पाइसजेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्पाइसजेट की फ्लाइस्ट्स में सबसे ज्यादा खराबी की घटनाएं सामने आ रही हैं. कंपनी के आठ विमानों में खराबी रिपोर्ट की गई है. हालांकि, इसे लेकर डीजीसीए ने कड़ा रुख अपनाया है. डीजीसीए का निर्देश है कि किसी भी एयरलाइंस के विमान को बेस या एयरपोर्ट से तभी उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी, जब लाइसेंस प्राप्त स्टाफ ने उसकी सुरक्षा को लेकर मंजूरी दे दी हो.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”DGCA ने हटाया प्रतिबंध, अब 100 फीसदी उड़ानों को संचालित कर सकेगी SpiceJet” href=”https://www.abplive.com/news/india/dgca-lifts-restrictions-spicejet-to-operate-with-full-capacity-from-october-30-2243116″ target=”_self”>DGCA ने हटाया प्रतिबंध, अब 100 फीसदी उड़ानों को संचालित कर सकेगी SpiceJet</a></strong></p>

Related posts

राँची : बाबूलाल ने चंपाई को लेकर एक्स पर किया पोस्ट

admin

मोराबादी में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का शुभारंभ

admin

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन

admin