झारखण्ड बोकारो

एकेडमिक और प्रशासनिक ऑडिट के लिए गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी की टीम पहुंची बीएस सिटी कॉलेज

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार और प्रशासनिक अधिकारी एड. पल्लवी प्रसाद ने बोकारो सिटी कॉलेज का दौरा किया। यह दौरा एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट के उद्देश्य से प्राचार्या डा. ऊमामंगेश्वरी के निमंत्रण पर आयोजित किया गया।

इस औडिट टीम का स्वागत प्राचार्या महोदया, एन.ए.ए.सी./आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डा. दिव्यानी सिंह, अंग्रेजी विभाग की डा. पल्लवी प्रवीण और अन्य फैकल्टी मेंबर्स ने किया। दौरे के दौरान, बोकारो सिटी कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों के पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए। औडिट टीम ने इन प्रस्तुतियों का जायजा लिया और सुझाव दिए। प्राचार्या महोदया ने बताया कि दोनों कॉलेजों के बीच जल्द ही एक एम.ओ.यू. (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षरित होने वाला है, जो आपसी सहयोग और छात्रों के लिए बेहतर सुविधाओं के विकास में सहायक होगा। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related posts

एक्सपो का दूसरा दिन : देर रात तक जमकर हो रही खरीदारी

admin

राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की बैठक धुमकुड़िया में संपन्न, सभी पदाधिकारियों को मिली जिम्मेवारी

admin

जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शंकर कामती के डीएसपी पद पर प्रदोन्नती पर चेम्बर ने किया स्वागत

admin

Leave a Comment