झारखण्ड राँची

अग्निशमन सेवा विभाग के पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

राँची (ख़बर आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा विभाग के पुलिस महानिदेशक श्री अनिल पालटा एवं अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुमन गुप्ता ने मुलाकात कर उन्हें ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का बैच लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अग्निशमन सेवा विभाग के कार्यों की अद्यतन जानकारी ली तथा अग्निकांडो से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। मालूम हो कि अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा 14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक राज्य में ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ मुंबई बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1944 को फोर्ट स्टीकेन जहाज में आग लगने पर राहत कार्य करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले 66 वीरों की याद में हर वर्ष मनाया जाता है।
इस अवसर पर स्टेट फायर ऑफिसर श्री जगजीवन राम, फायर स्टेशन ऑफिसर श्री जितेंद्र तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बैंक कर्मियों ने किया विशाल प्रदर्शन, हड़ताल की दी चेतावनी

admin

बाबा धाम जल चढ़ाने गए मधुकरपुर निवासी केसर महतो लापता

admin

बीएसएल का ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर आरंभ

admin

Leave a Comment