झारखण्ड बोकारो

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट : आंनद गिरी

बेरमो (ख़बर आजतक) : अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में विद्यालय परिवार की ओर से बुधवार की शाम विद्यालय का वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष सह विद्यालय के पूर्व छात्र प्रकाश कुमार सिंह, मुख्य वक्ता विद्या भारती उत्तर—पूर्व क्षेत्र बिहार झारखंड के क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नास्सरिया, विद्यालय की अध्यक्षा ज्ञांती शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता गिरिजा शंकर पांड़ेय आदि ने संयुक्त रुप से मां सररवती व भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यहां विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्र— छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गायन, नृत्य और नाटक का मंचन करते हुए अपनी प्रतिभा से लोगों को मुग्ध कर दिया. यहां छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों से समा बांधा. बच्चों ने सरस्वती वंदना, धार्मिक कार्यक्रम, देशभक्ति नृत्य, एकल गीत, समूह गान, भाषण, योगासन के साथ-साथ फैशन शो आदि की प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने विद्यालय में लगभग 20 वर्ष बाद आने पर प्रसन्नता जाहिर किया. उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ सभी बच्चों से आग्रह किया कि अच्छे लोगों के संपर्क में रहे तथा अच्छी अच्छी बाते सीखे. उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बताया. कहा कि मैं सर्व साधारण परिवार से होते हुए आज दुनिया के सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी का निदेशक हूं. कुछ भी मन में ठान ले तो उसे जरूर पूरा किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आज आदिवासी बहुल क्षेत्र ताराबेड़ा में भी बच्चे 4-5 किलोमीटर पैदल चल कर स्कूल जाते थे. उन सभी के लिए शांति श्याम फाउंडेशन की ओर से एक वाहन उपलब्ध कराया हूं. कहा की फाउंडेशन के द्वारा दिल्ली में 60 बच्चों को गोद लिया गया है. इन सभी का सारा खर्च फाउंडेशन उठा रहा है. उन्होंने विद्यालय के दसवीं कक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाले तीन छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष क्रमशः 31 हजार, 21 हजार तथा 11 हजार रूपया फाउंडेशन के तरफ से देने की घोषणा किया. उन्होंने विद्यालय के जरूरतमंद छात्रा रितिका कुमारी सिंह, छात्र मुन्ना कुमार के नौवीं व दसवीं कक्षा के पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का जिम्मेवारी लिया. उन्होंने फाउंडेशन के द्वारा कक्षा दसवीं के सभी 50 छात्र-छात्राओं जो मैट्रिक का परीक्षा देने वाले है उन सभी को स्मार्ट वॉच दिया. उन्होंने खेलो इंडिया के तहत विद्यालय में आधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट बनाने की बात कही. उन्होंने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों तथा बच्चों को अपनी तरफ से उपहार भी दिया. वहीं मुख्य वक्ता क्षेत्रीय मंत्री श्री नास्सरिया ने विद्या भारती के संस्कारों के प्रति लोगों को जागरूक किया. कहा कि माता-पिता व समाज के लोगों को सम्मान करें. कहा कि लोकिक शिक्षा के साथ अलौकिक शिक्षा को ध्यान रखा जाना चाहिए. बच्चे रोज प्रार्थना के माध्यम से भारत को कैसे गौरवशाली बनाये इसके लिए प्रार्थना करते हैं. देश में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है. इसका समाधान संस्कार युक्त शिक्षा से संभव है. हमारा देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है. हमारी प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा से शुरुआत होनी चाहिए. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अब सुदूर क्षेत्र के लोग भी बेहतर उच्च शिक्षा पा सकते हैं. विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो मान्यता प्राप्त स्कूल है. विद्यालय में लगभग 700 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. विद्यालय आज आधुनिक शिक्षा की ओर अग्रसर है. कोई भी इस विद्यालय के सारे पढ़ाई तथा रिजल्ट ऑनलाइन देख सकता है. प्राचार्य पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से जहां बाल कलाकारों का मनोबल बढ़ता है. वहीं व्यस्ततम और तनाव युक्त जीवन में हल्कापन महसूस होता है. बच्चों को पढ़ाई के साथ ही सामाजिक सरोकार, कला व खेल में भी रुचि रखना चाहिए. गरीब मेधावी छात्रों के लिए विद्यालय परिवार विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं. साथ ही कक्षा दशम के छात्र-छात्राओं को विदाई सह सम्मानित किया गया. संचालन विद्यालय के शिक्षक किशोर कुमार ने किया. मौके पर अग्रवाल कल्याण महासभा के अनिल अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य डॉ रवींद्र सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेश बसंल, ओमशंकर सिंह, राकेश शर्मा, इंद्रावती मिश्र, सुरेश बंसल, सुमित बंसल, वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, भरत वर्मा सहित विकास सिंह, संत सिंह, बृज बिहारी पांडेय, दयानंद वर्णवाल, पंकज पांडेय, चांदी पाठक, विद्यालय कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, शिक्षक सुनील चंद्र झा, उपेंद्र कुमार, नवल किशोर सिंह, इंदिरा सिंह, सविता सिंह, निभा सिंह, साधन चंद्रधर, दिवाकर पांडेय, राज कुमार, पिंकी कुमारी आदि सैकडो लोग मौजुद थे.

Related posts

बोकारो : ज़ियाडा मे हुई बैठक मे विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि हुए शामिल

Nitesh Verma

सांसद संजय सेठ की पहल पर तीरंदाज दीप्ति को मिला 5 लाख का धनुष, जताया आभार

Nitesh Verma

युवा राजद पश्चिमी सिंहभूम में कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment