झारखण्ड बोकारो

अब सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए जिला प्रशासन मुहैया कराएगी फ्री कोचिंग

डीएमएफटी के तहत करियर प्लस संस्थान देगी जिले के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग

बोकारो (ख़बर आजतक) : यूपीएससी (UPSC), एनडीए NDA, जेईई JEE, जेपीएससी (JPSC) , यूपीएसएसएससी UPSSSC, बैंक Bank, रेलवे Railways , एलाइसी Lic/जीआइसी Gis समेत कई विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें जिले के उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। जिला प्रशासन ने जिले के होनहार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेवा मुहैया करने का निर्णय लिया है।


इसके लिए दिल्ली की नामचीन कोचिंग संस्थान करियर प्लस एजुकेशनल सोसाइटी कोचिंग संस्थान का चयन किया गया है। कोचिंग में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो भी छात्र सिविल सेवाओं या फिर किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, इस कोचिंग से बिल्कुल मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं।
उपायुक्त विजया जाधव ने जिले में माइनिंग से प्रभावित परिवारों के बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए विशेष प्रयास किए जाने का निर्णय लिया। इसी क्रम में अध्ययन में पाया गया कि जिले से प्रशासनिक सेवाओं, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, डिफेंस आदि अधिकारी वर्ग की परीक्षाओं में जिले से बहुत कम छात्रों का चयन हो पाता हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने इस संबंध में देशभर से अनुभवी कोचिंग संस्थाओं के प्रस्तावों को आमंत्रित किया था। जिसमें दिल्ली की कोचिंग संस्था करियर प्लस को निः शुल्क कोचिंग देने के लिए चयनित किया गया। जिला प्रशासन डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के माध्यम से कोचिंग सेवा उपलब्ध करवाएगी।

कोचिंग से संबंधित महत्वपूर्ण बातें:-

कोचिंग में अध्ययन करने के लिए बोकारो जिले के अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC & EWS students of Bokaro District)* के छात्र *IAS (Pre & Mains) JPSC (Pre & Mains) Officers Grade Exams (Pre & Mains) SSC, Bank, Railways/ LIC/ GIC etc. के लिए आगामी 10 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं

चयनित विद्यार्थी को कोचिंग के दौरान Rs.1000/ मासिक भत्ता।

इच्छुक अभ्यर्थी संलग्न आवेदन पत्र के साथ तीन फोटोग्राफ, जाति/ योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य आईडी जिससे प्रमाणित हो सके की अभ्यर्थी बोकारो जिले का स्थायी निवासी है, सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र कार्यालय (F-1,Harshvardhan Plaza,Upper at Trimurti Jewellers, Sector-4,Bokaro City,Bokaro,Jharkhand-827004, Mob. 9990711130)में ससमय जमा करें।

“चयन मेरिट/लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।“`

“केवल बोकारो जिले के छात्रों के लिए मान्य“`

Related posts

बोकारो : देशी कट्टा ओर पिस्टल के साथ चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nitesh Verma

अपने हक़ अधिकार के प्रति सजग हो चूकी कुड़मी समाज : शीतल ओहदार

Nitesh Verma

बोकारो भाजपा कार्यालय मे अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती मनाई गई…

Nitesh Verma

Leave a Comment