झारखण्ड राँची राजनीति

अभाविप के राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा कला के क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं छात्र

शैक्षणिक गतिविधि के साथ साथ बच्चों को कला के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए: निखिल रंजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप राष्ट्रीय कला मंच झारखण्ड प्रांत की एक दिवसीय बैठक यशवंत स्मृति लालपुर में आयोजित की गई। इस बैठक का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा व दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पण कर किया गया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख जेपी निरंजन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन, प्रांत मंत्री सोमनाथ भगत, प्रांत कला मंच संजोयक बापन घोष के साथ साथ झारखंड के प्रत्येक जिले से कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस बैठक में झारखंड प्रांत में विगत वर्षो में किए गए कार्यों की चर्चा और आगामी दिनों की योजना बनाया गई जिससे झारखंड के सभी महाविद्यालयों के कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थी को मंच मिल सके, जिससे राष्ट्रीय कला मंच से जुड़ सके।

राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख जे पी निरंजन ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच विगत सात वर्षो में किए गए कार्यों की चर्चा हम सभी करेंगे। जिस प्रकार से कला के क्षेत्र में झारखण्ड का नाम अग्रणी भूमिका में है, हम उस कला और संस्कृति को पूरे भारत वर्ष में स्थापित करने के दिशा में राष्ट्रीय कला मंच महत्ती कार्य कर रही हैं

इस दौरान वक्ता के अगले क्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधि के साथ – साथ बच्चों को कला के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। झारखंड के युवा कला के क्षेत्र में निपूर्ण है। उन्हें राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा सही मंच प्रदान करने में मदद करेगी, ताकि कलाकार को अपने कला के द्वारा सभी जान सकें, साथ अपने राज्य व देश का नाम रौशन हो।

झारखंड प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने बताया कि छात्रों के अपने कला को निखारने के लिए राष्ट्रीय कलामंच ने बागडोर संभाला है जिसमें छात्र अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने अंदर के कला को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और कला के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।

इस बैठक के पशचात राष्ट्रीय कला मंच झारखंड प्रांत टोली की घोषणा की गई जिसमे प्रांत संयोजक बापन घोष, एवं राष्ट्रीय कला मंच झारखंड की टोली का विस्तार किया गया जिसमे चंद्रा कुमारी – पाकुड़, उषा पांडेय – राँची, अंकिता कठुआ – जमशेदपुर, अंकिता उराँव- रांची ग्रामीण, आदित्य कुमार- साहेबगंज, सूरज कुमार – दुमका, हेमंत कुमार मिश्रा – हज़ीरबाग उपस्थित थे।

इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख जेपी निरंजन, प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन, प्रांत मंत्री सोमनाथ भगत, प्रांत कला मंच संजोयक बापन घोष, निवास मंडल, शशि कांत, कार्तिक, सत्यम उपस्थित थे।

Related posts

चिरकुंडा थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

Nitesh Verma

कैंसर तेजी से बढती गम्भीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है : डॉ अरबिंद कुमार

Nitesh Verma

मुरहुलसुदी के तीन छात्रों को एनएमएमएस में मिली सफलता….

Nitesh Verma

Leave a Comment