अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

अवैध कारोबारी को 160 गांजा पुड़िया के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के ग्राम होसिर मे गुप्त सूचनाके आधार पर अवैध रूप से गांजा तस्करी ले जाते हुए महेन्द्र प्रसाद उम्र करीब 59 वर्ष पिता स्व0 गोपेश्वर प्रसाद ग्राम पटवा टोला होसिर, थाना गोमिया,

जिला बोकारो के पास से 160 पुड़िया गांजा जप्त किया गया. वही गिरफ्तार महेन्द्र प्रसाद साडम बाजार मे खैनी का दुकान चलता है.

आज उसी खैनी दुकान मे बेचने के लिए गांजा अपने दुकान ले जा रहा था उसी क्रम मे गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोकता ने अनुमंडल पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर छापा मारी कर गिरफ्तार किया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट ने अपने कार्यालय मे प्रेस कांफ्रेस कर छापेमारी मे गिरफ़्तारी की जानकारी दी.

वहीं सिंह ने बताया की एक थैले मे कुल छोटा बड़ा 160गांजा का पुड़िया जिसका कुल बजन 870 ग्राम के साथ एक इलेक्ट्रोनिक तराजू और दो चिलम बरामद किया गया. वही इस छापेमारी मे पु0 अ0 नि0 अरुण कुमार, पु0 अ0 नि0 बिरसा बारा सहित थाना सशस्त्र बल हव0 कामेश यादव, शमीम अंसारी, संदीप हांसदा, धर्मेन्द्र रवानी सहित जमुना यादव मौजूद थे.

Related posts

बीजेपी विधायकों ने पत्र लिख कर विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग की, लगाए कई आरोप

admin

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

admin

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का प्रतिनिधिमंडल ने जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

admin

Leave a Comment