झारखण्ड धनबाद

अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

मैथन (ख़बर आजतक) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मीडिया को बताया की पुलिस अधीक्षक धनबाद (ग्रामीण) के दिशा निर्देशानुसार चुनाव के मद्देनजर झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर अंतरराज्य चेक पोस्ट बनाया गया है चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान लगातार कुछ ना कुछ बरामदगी होती आ रही है इसी चेक पोस्ट में कल रात्रि चेकिंग के दौरान झारखंड नंबर की ECO मारुति वैन की तलाशी लेने पर तीन पेटी अवैध शराब की बरामद की हुई है ; जिसमें बीयर ,ब्लैक लेबल व्हिस्की , भोतका की बोतले शामिल है! साथ ही दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है एक मुकेश कुमार और दूसरा ओमप्रकाश साव ! मुकेश कुमार हाउसिंग कॉलोनी (धनबाद) का रहने वाला है और ओमप्रकाश साव सिंहदाहा (तोपचांची) का रहने वाला है यह लोग अवैध शराब ले कर ECO मारुति वैन से बंगाल से झारखंड आ रहे थे तो झारखंड की सीमा मैथन में जो चेक पोस्ट है वही इनको पकड़ा गया साथ ही बरामद शराब को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है केस दर्ज करने के लिए ! वैसे भी कल के अलावा पूर्व में भी 15 बोतल शराब पकड़ी गई थी भिन्न-भिन्न तलाशी अभियान में ; साथ ही चेक पोस्ट लगाने के बाद से कल 14 लाख 19 हजार रुपए बरामद भी हुए हैं चेक पोस्ट पर पकड़े गए अवैध शराब और पैसे पर विधिवत कार्रवाई होगी !

Related posts

अमित शाह से मिले आजसू प्रमुख सुदेश, राज्य की वर्तमान स्थिति एवं अन्य विषयों पर हुई चर्चा

Nitesh Verma

धनबाद : जेएनएमएस स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

Nitesh Verma

राजा राम की तरह पुरुषोत्तम बनने की संकल्प लेने की जरूरत: आदित्य विक्रम

Nitesh Verma

Leave a Comment