झारखण्ड राँची राजनीति

आजसू के केंद्रीय एवं प्रदेश स्तरीय जिला, विधानसभा और प्रखंड पदाधिकारियों की बैठक कल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय जिला, विधानसभा एवं प्रखण्ड पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को सुबह 11:00 बजे से राँची कटहल मोड़ स्थित लाल गुटवा बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगी। इस बैठक में 29, 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को प्रस्तावित पार्टी के महाधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और प्रस्तावित तिथियों पर मुहर लगेगी। तीन दिवसीय महाधिवेशन का आयोजन राँची स्थित मोराबादी मैदान में होना तय है।

उन्होंने कहा कि यह महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा और इस महाधिवेशन के जरिए हम 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर बात करेंगे। आज राज्य में इस सरकार की नाकामी के चलते अपराधियों का बोल बाला बढ़ गया है। आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटना होते रहती है जिससे राज्य की आम जनमानस में भय का माहौल है। राज्य की राजधानी में बढ़ते अपराध से पूरे राज्य की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। राँची में गुरुवार को ही दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई, कुछ दिन पूर्व ही दलदली चौक पर एक नेता को अपराधियों ने गोली मारी थी। आज झारखंड की शासन प्रशासन व्यवस्था अपराधियों के हाथ मे है। युवा नौकरी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं। उन्हें नौकरी देने की जगह राज्य के मुख्यमंत्री कहते हैं कि नौकरी कर के क्या करोगे, नौकरी में बहुत परेशानी है। उनके यह बात उनके और उनकी सरकार का युवाओं के प्रति सोच को दर्शाता है। आज राज्य का हर वर्ग, हर समुदाय इस सरकार से परेशान है। राज्य में चारो ओर याप्त भय,भ्रम और भ्रष्टाचार का जवाब जनता इस सरकार को सत्ता से हटा कर देगी। इस महाधिवेशन के माध्यम से हम राज्य के विभिन्न विषयों पर चिंतन मंथन करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं में नए ऊर्जा, उत्साह के साथ आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे।

इस बैठक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी जिलों के प्रभारी, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, सचिव तथा सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, नगर अध्यक्ष, नगर सचिव एवं सभी अनुषंगी इकाई के अध्यक्ष, सचिव शामिल होंगे।

Related posts

राँची : एकल श्री हरि द्वारा 27 वनवासी जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे अपने घर की खेशी के लिए.वनवासी को गले लगाइये : श्याम गुप्त

Nitesh Verma

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल में आईसीएआर-आईआईबी राँची से आये छात्रों की टीम ने किया दौरा

Nitesh Verma

महिला समिति संचालित विद्यालय के बच्चों ने किया जैविक उद्यान व जगन्नाथ मन्दिर का भ्रमण

Nitesh Verma

Leave a Comment