झारखण्ड राँची राजनीति

आजसू हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है: सुदेश महतो

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के काँके रोड स्थित आवास में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के इटकी ब्लॉक‌ के सैकड़ों युवाओं ने आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के समक्ष उनके नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए।

इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले पाँच सालों में राज्य सरकार की गलत विकास विरोधी नीतियों के चलते झारखंड में विकास की रफ्तार थम गई है। इससे पुनः पटरी पर लाने और गति बढ़ाने के लिए युवाओं की भागीदारी और सहयोग अनिवार्य है।

हमें खुशी है कि हमारे युवा साथी आगे आ रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है और उनके अधिकारों की लड़ाई में निरंतर सहयोग करती रहेगी।

इस अवसर पर मनजीत प्रसाद, अंकित प्रसाद, देव कुमार, हिमांशु राज, पवन यादव, कृष्णा कुमार, भोला कुमार, राजू कुमार आदि ने सदस्यता ग्रहण की।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों के बीच ‘हैज़र्डस् ऑफ टोबैको – ए वर्ल्ड इविल’ किताब का पाठ व छात्रों के बीच वितरण

Nitesh Verma

बलियापुर की मेघा सिंह ने धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह को एक पोट्रेट भेट की

Nitesh Verma

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा के औचक निरीक्षण में पहुंचे जिला प्रजनन एवम बाल स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम दिए उचित दिशा निर्देश

Nitesh Verma

Leave a Comment