झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासी समाज और कुरमी समाज आमने – सामने

केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक संपन्न, बोले फूलचंद – “आदिवासी बना नहीं जाता, आदिवासी रूढ़ीवादी परंपरा संस्कृति को मानता है एवं प्रकृति के पुजारी है”

कुरमी समाज मूर्ति के पूजक व हिन्दू संस्कृति को मानने वाले: केंद्रीय सरना समिति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक शुक्रवार को केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति की केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। इस बैठक में आदिवासियों के धार्मिक सामाजिक विषयों पर चर्चा किया गया। केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा संस्कृति हक अधिकार पर चौतार हमला किया जा रहा है। कुरमी समाज के लोग आदिवासियों का हक अधिकार को लूटने के लिए आदिवासी बनना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी बनने के लिए आदिवासी पैदा होना पड़ता है। आदिवासी बना नहीं जाता आदिवासी रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति को मानता है एवं प्रकृति के पुजारी हैं। कुरमी समाज के लोग मूर्ति पूजक हैं और वह हिंदू परंपरा संस्कृति को मानते हैं।

इस दौरान फूलचंद तिर्की ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक पंडित के द्वारा कर्मकांड किया जाता है जबकि आदिवासी समाज में जन्म से लेकर मृत्यु तक पहान के द्वारा पूजा पाठ नेग नियम किया जाता है। कुरमी समाज हिंदू धर्म के अंदर चार वर्ण व्यवस्था में क्षुद्र में आते हैं, कुरमी नेता जबरदस्ती आदिवासी बनने के लिए रेल टेका सड़क जाम कर केंद्र सरकार में दबाव बना रही है। आदिवासी समाज कुरमी को कभी आदिवासी स्वीकार नहीं करेंगे। आदिवासी समाज अपने हक अधिकार को लूटते हुए देख नहीं सकते प्राकृतिक पूजक आदिवासी पूरे देश में गोल बंद हो रहे हैं। आदिवासी अपने हक अधिकार के लिए कुरमी आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन की तैयारी कर रही है। आदिवासी ईट का जवाब पत्थर से देंगे।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव बाना मुंडा, संरक्षक भुनेश्वर लोहरा, सचिव विनय उराँव, दीपक जयसवाल, नीरज कुमार, अधिवक्ता एस के मुखर्जी उपस्थित थे।

Related posts

विस्तारा ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 50 मिलियन ग्राहक को उड़ान देकर हासिल की नई उपलब्धि

Nitesh Verma

रोटरी क्लब चास ने बच्चों के बीच किया खेलकूद सामग्री का वितरण

Nitesh Verma

ब्लैक फिल्म लगे कार को चिन्हित कर चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया

Nitesh Verma

Leave a Comment