झारखण्ड बोकारो

आपकी योजना- आपकी सरकार – आपके द्वारा कार्यक्रम को बनाएं सफलः उपायुक्त

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी बीडीओ के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) के साथ बैठक की। बैठक में आगामी 24 नवंबर से शुरू होने वाले “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम है, सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आहर्ता पूर्ण करने वाले लोगों तक पहुंचाना इसका उद्देश्य है। इसलिए इसके आयोजन एवं प्राप्त आवेदनों/मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की कोई लापरवाही किसी भी स्तर से नहीं हो,इसे सुनिश्चित करना है। जिला एवं राज्य स्तर से सीधे कार्यक्रम की निगरानी होगी। कार्यक्रम को लेकर *प्रखंड – पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ आदि उपस्थित थे।

उधर, समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. की अध्यक्षता में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना (एएवाई) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर योजना के संबंध में विस्तार से सभी बीडीओ एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों/कर्मियों को जानकारी दी। मौके पर योजना से संबंधित लाभुक चयन एवं आनलाइन पोर्टल पर इंट्री के संबंध में तकनीकी जानकारी भी साझा की गई। शुरू होने वाले “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने एवं इस योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार करने का निर्देश दिया। पंचायत प्रतिनिधियों को भी योजना के संबंध में जागरूक करने की बात कहीं।

आगे, उप विकास आयुक्त ने विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं पीएमए वाई- जी, पोषण वाटिका, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, दीदी बाड़ी योजना, डोभा, कुआं निर्माण, टीसीबी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल योजना आदि की प्रगति कार्य का समीक्षा किया। उन्होंने लंबित कार्यों में तेजी लाने एवं ससमय कार्य को पूर्ण करने को कहा।बैठक में इसके अलावा अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, चास बीडीओ श्री मिथिलेश कुमार, चंदनकियारी बीडीओ श्री अजय वर्मा, पेटरवार बीडीओ श्री संतोष महतो, गोमिया बीडीओ श्री महादेव कुमार, नावाडीह बीडीओ श्री प्रशांत कुमार, मनरेगा नोडल श्री पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी श्री मानिक प्रजापति, पीएमएवाई के प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो में कलात्मक योग प्रदर्शन से बच्चों ने किया अचंभित

Nitesh Verma

आदिवासियों की आबादी घटाने की सबसे बड़ी जिम्मेवार है काँग्रेस: शिवशंकर

Nitesh Verma

कसमार : टांगटोना में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में आमजनों के उत्साह में खराब मौसम नहीं बनी बाधा

Nitesh Verma

Leave a Comment