राँची

आप अपने राष्ट्र के गौरव को जानें और राष्ट्राभिमान का रखें भाव : सिद्धार्थ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एकल युवा राँची द्वारा रविवार को ऑड्रे हाउस में “टेक ईट अप ” के नाम से एक टेक फेयर का आयोजन किया गया। इस फेयर के माध्यम का उध्येष राँची के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा तकनीकी विषयों में प्रतिभा को सामने लाने एवं उचित मंच देने का प्रयत्न किया गया। राँची के 15 से ज्यादा स्कूल जैसे डीपीएस, आचार्यकुलम, ब्रिजफोर्ड, मनन विद्या, सरला बिड़ला, सफायर इंटरनेशनल, गुरुनानक, कैंब्रियन, आर्मी, स्टार इंटरनेशनल, सेंट एंथोनी, विवेकानंद विद्या मंदिर, सेंट माइकल्स, सेंट जेवियर्स आदि ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान नगर के अनेक प्रसिद्ध संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में रुचि दिखाई।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धार्थ त्रिपाठी, आई एफ एस,द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों को उद्यमकर्मी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप अपने राष्ट्र के गौरव को जाने एवं राष्ट्राभिमान का भाव रखें।

इस अवसर पर रेखा जैन, मुकेश अग्रवाल, कीर्ति मारु, शशांक भारद्वाज आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न स्कूलों द्वारा लगाए गये प्रदर्शनी के मूल्यांकन की निर्णायक मंडली में बी आई टी मेसरा के विनय शर्मा(हेड ऑफ डिपार्टमेंट पॉलिटेक्निक ) एवं रोहिणी साइंस क्लब के प्रसाद थे। साथ ही आगंतुकों द्वारा भी विभिन्न प्रदर्शनियों को मत दिया गया जिसमें 40% मान श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष केडिया, शीतल जैन, प्रिया पोद्दार, निधि मोदी, राधा ड्रोलिया, कीर्ति मारु, पूजा बगड़िया, शान्तनु भास्कर, सौरभ बोस, अमन जैन, रथिन वर्मा, सागर अग्रवाल के साथ एकल युवा की पूरी टीम का योगदान रहा।

इस दौरान पुरस्कार हेतू स्कूलों की सूची दो वर्गों में बाटा गया। ग्रुप ए में कक्षा पांचवी से आठवीं तक प्रथम पुरस्कार आचार्यकुलम द्वितीय पुरस्कार संत जेवियर स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार डीपीएस को दिया गया साथ ही ग्रुप बी में कक्षा 9वी से 12वीं तक प्रथम पुरस्कार सेंट एंथनी द्वितीय पुरस्कार गुरु नानक तृतीय पुरस्कार सरला बिरला स्कूल को दिया गया एवं श्रेष्ठ रचनात्मक पुरस्कार गुरु नानक, श्रेष्ठ तकनीकी पुरस्कार आर्मी पब्लिक स्कूल तथा दर्शक चयनित पुरस्कार सेंट माइकल स्कूल को दिया गया।

Related posts

बेस्ट एमपी आइकन अवार्ड से सम्मानित हुए संजय सेठ

Nitesh Verma

आईएचएम राँची द्वारा आयोजित अखिल भारतीय क्विज़ प्रतियोगिता में डीपीएस राँची एवं टेंडर हार्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुपुदाना के शीर्ष चार टीम जोनल राउंड हेतू चयनित

Nitesh Verma

जदयू का कार्यकर्ता मन्थन शिविर कल

Nitesh Verma

Leave a Comment