झारखण्ड बोकारो

आयुक्त ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा-निर्देश

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरूवार को प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग सुमन कैथरीन किस्पोट्टा बोकारो परिसदन में मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) 2024 के प्रगति कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त विजया जाधव, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) के साथ समीक्षा बैठक किया। उन्होंने विधानसभावार गोमिया, बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी एवं डुमरी (अंश) में पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वारा जोड़े गए नए मतदाताओं, वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने प्राप्त फार्म 06, फार्म 07 एवं फार्म 08 और निष्पादित फार्मों – रिजेक्टेड फार्मों के संबंध में सभी संबंधित ईआरओ से प्राप्त किया। उन्होंने विधानसभावार रिजेक्शन फार्मों के कारणों की जानकारी ली। कहा कि फार्म रिजेक्शन का सत्यापन अवश्य करें, वैद्य कारण पर ही फार्म को रद करें। वहीं, लंबित फार्मों का निष्पादन सुनवाई करते हुए समाप्त करने का निर्देश दिया।


प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने सभी ईआरओ – एईआरओ को अपने – अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का नियमित भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया। कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि मतदान केंद्रों की जानकारी किसी को नहीं हो, उन्होंने बूथ लेवल आफिसर के साथ नियमित बैठक करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया। कहा कि *भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समय निर्धारित है, सभी कार्यों का निष्पादन समयबद्ध होना है, इसे सभी ईआरओ – एईआरओ सुनिश्चित करेंगे।


प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने कहा कि वर्तमान में समोवेशी सप्ताह चल रहा है। इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित समोवेशी सप्ताह के तहत जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पिछले दिनों, Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs) पीवीटीजी एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह का नाम मतदाता सूची में निबंधन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिलान्तर्गत रैन बसेरों/आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों, दिव्यांगजनों का निबंधन हेतु भी अभियान चलाया गया। आज 85 प्लस वरिष्ठ मतदाताओं का निबंधन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं के आयु त्रुटि के सुधार को लेकर भी फार्म 08 की कार्रवाई की जा रही है। कल ट्रांस जेंडरों के नाम मतदाता सूची में निबंधन के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस पर प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने संतोष जताया।
प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की भी समीक्षा कर संबंधित मतदान केंद्र के मतदाता सूची को दुरूस्त करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, आगामी 03 एवं 04 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष शिविर, हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान स्टीकर चस्पा करने को लेकर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) चंदनकियारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खालखो, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ – सीओ, सहायक नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी, हेल्प डेस्क मैनेजर, कंप्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित थे।

विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का जायजा लिया। उन्होंने सेक्टर 2/D स्थित मतदान केंद्र संख्या 313, 314, 315, 316, चिन्मया विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 256, 257 एवं 257, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सेक्टर 1/बी स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण* किया।

इससे पूर्व उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने बोकारो परिसदन में प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, को पौधा देकर स्वागत किया। उन्हें पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने भी प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Related posts

जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा अनियमिता बरतने के संबंध में समिति के सचिव ईश्वर रजक ने जिप अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Nitesh Verma

अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर हुसैनाबाद में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम, 11 हज़ार दीपक किए जाएँगे प्रज्वलित

Nitesh Verma

राँची विश्‍विद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में 2859 छात्रों को मिली उपाधि, बोले कुलाधिपति ‐ “शिक्षा से ही देश आज विश्‍व गुरु बनने की ओर अग्रसर”

Nitesh Verma

Leave a Comment