कसमार झारखण्ड बोकारो शिक्षा

आरआरपीएस खैराचातर में एनुवल अवार्ड फंक्शन का आयोजन

सोनाक्षी व आशिफ को मिला रणविजय रोशन अवार्ड, दर्जनों बच्चे व शिक्षिकाएं हुई सम्मानित

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में एनुवल अवार्ड फंक्शन (वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह) का आयोजन हुआ. प्रत्येक वर्ष रणविजय रोशन की पुण्यतिथि पर यह समारोह आयोजित होता है. समारोह में संस्कार एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्ष विभा पांडेय मुख्य अतिथि तथा बगदा पंसस मौ भट्टाचार्य, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, सेवानिवृत्त शिक्षक निशाकर दे, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, शिक्षक पंकज कुमार जायसवाल व गंगा कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक नरेंद्र पांडेय आदि विशिष्ट अतिथि थे.


इस अवसर पर अलग-अलग कैटेगरी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. जबकि जूनियर सेक्शन में स्कूल टॉपर आशिफ रजा तथा सीनियर सेक्शन में स्कूल टॉपर सोनाक्षी प्रिया को ‘रणविजय रोशन अवार्ड’ प्राप्त हुआ. जबकि मनीषा जायसवाल व सरिता कुमारी को श्रेष्ठ शिक्षिका तथा मीना देवी को केयरिंग स्टाफ के रूप में सम्मानित किया गया. अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सभी को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभा पांडेय ने कहा कि कसमार प्रखंड में शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय ने बहुत कम समय में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी है. उन्होंने कहा कि हम सभी की यह कोशिश होगी कि आने वाले दिनों में इस स्कूल के बच्चों को बड़े-बड़े पब्लिक स्कूलों की तरह शिक्षा, संस्कार व अन्य सभी तरह की शैक्षणिक सुविधाएं मिले और उन्हें इसके लिए बाहर जाने की जरूरत न पड़े. कहा : बहुत जल्द कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे.

ये थे मौजूद

मौके पर गीता देव्या, विष्णु कुमार जायसवाल, ऋषि तिवारी, चंद्रमोहन महतो, सौरभ रॉय, सुनीता देवी, बैजनाथ साव, तुषार जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, अमर प्रजापति, प्रेमजीत जायसवाल, नीरज भट्टाचार्य, नयन मुखर्जी, मिठू कुमारी, सरिता कुमारी, राजीव कुमार, रूपा कुमारी, मनीषा जायसवाल, रिया जायसवाल, रामानंद कुमार, अब्दुल जिलानी, रूबी खातून, प्रेम तिवारी, मीना देवी, बबीता देवी, ऋषि, खुशी, मोनू, लक्ष्मी आदि मौजूद थे. संचालन निदेशक दीपक सवाल ने किया.

इन बच्चों को मिला अवार्ड

सोनाक्षी प्रिया, आशिफ रजा, अमित किस्कू, सिद्धार्थ राज, रविरंजन महतो, श्वेता कुमारी, दीपांश जायसवाल, साक्षी कुमारी, सताक्षी प्रिया, दुर्गा किस्कू, आदर्श कुमार, निर्मल कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, रामचंद्र टुडू, कृष कुमार, जीतराम मुर्मू, आरव जायसवाल, पायल कुमारी, नीतू कुमारीज़ भैरव कुमार, इशिता कुमारी, समीर हांसदा, बंटी कुमार, पवन कुमार, अंशु कुमार, माही कुमारी, अनु आजाद, आदर्श आजाद, दीपश्री, दीपप्रिय कुमारी, उत्तम मुंडा, प्रीतम कुमार आदि.

Related posts

एसबीयू में लिटरेरी मीट का आयोजन

Nitesh Verma

हेमन्त सोरेन से मिले अरविंद केजरीवाल व भगवंत सिंह मान

Nitesh Verma

बीआईटी मेसरा में कर सकते हैं होटल मैनेजमेंट, 20 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Nitesh Verma

Leave a Comment