झारखण्ड

आसनसोल रेल मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में ‘हिंदी कुंजीयन प्रशिक्षण कार्यशाला’ संपन्न

रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह

आसनसोल (खबर आजतक) : आसनसोल रेल मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में ‘कंप्यूटर पर हिंदी में काम कैसे करें’ विषय पर ‘हिंदी कुंजीयन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। इस तकनीकी कार्यशाला का उद्घाटन अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष भरद्वाज ने किया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्याता के रूप में श्री विनोद कुमार त्रिपाठी/कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया था। सर्वप्रथम राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, अतिथि वक्ता श्री त्रिापाठी एवं उपस्थित अधिकारियों और प्रतिभागी कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अहम भूमिका है। हिंदी भी अब इस तकनीकी ढाँचे में अपना स्थान बनाती जा रही है। हिंदी हमारी राजभाषा होने के कारण हम सभी का यह दायित्व है कि अपने सरकारी काम-काज को हिंदी माध्यम से निपटाएँ।अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री भारद्वाज ने अपने संबोधन में आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग यहाँ से जो कुछ सीख कर जाएँ तो उसका भरपूर अभ्यास अपने-अपने विभागीय कार्यों में करें। अपने साथियों को भी प्रेरित और प्रोत्साहित करें। यदि आपलोग इसका नियमित अभ्यास करते रहें तो कंप्यूटर के माध्यम से हिंदी में काम-काज करना सरल हो जाएगा।कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षुओं को अतिथि व्याख्याता श्री विनोद कुमार त्रिपाठी ने बड़ी आत्मीय शैली और मनोरंजक तरीके से कंप्यूटर पर हिंदी में काम करने की तकनीकी विधियों पर विस्तृत चर्चा की। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकों को भी कंप्यूटर पर हिंदी टाइप करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षुओं ने इस प्रकार के राजभाषा विषयक कार्यक्रम के आयोजन को काफी लाभकारी बताया।इस कार्यशाला में मंडल कार्यालय ही नहीं अंडाल आदि फील्ड कार्यालयों एवं डिपो से विभिन्न अधिकारियों के साथ कुल 35 कार्मिकों ने भाग लिया।
राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त के धन्यवाद ज्ञापन के साथ उक्त कार्यशाला संपन्न हुई।

Related posts

14 मार्च को चैंबर भवन में बीएसएनएल द्वारा शिविर का आयोजन, सभी मामलों का किया जाएगा निपटारा

Nitesh Verma

आप महानगर अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने थामा आजसू का दामन, बोले सुदेश- “राज्य और राज्य की राजनीति को नई दिशा देने के लिए सभी का आजसू में स्वागत”

Nitesh Verma

झारखंड में पांचवे चरण में कुल 61.90% हुआ मतदान

Nitesh Verma

Leave a Comment