अपराध कसमार झारखण्ड पेटरवार बोकारो

उत्पाद विभाग द्वारा पेटरवार में अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर 600 केजी जावा महुआ एवं 75 लीटर अवैध शराब जब्त

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना अंतर्गत दामोदर नदी किनारे पिछड़ी गांव के धतकीडीह टोला में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया। मौके से उत्पाद टीम ने 600 केजी जावा महुआ शराब एवं 75 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया।

वहीं,अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया। छापेमारी के क्रम में अभियुक्त किशुन विश्वकर्मा पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति,अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी आदि शामिल थे। जानकारी हो कि,लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Related posts

अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जाएगा प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार

admin

बाल विवाह रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

admin

जनता मन बना चुकी भाजपा की सरकार बने झारखंड में : बिरंची नारायण

admin

Leave a Comment