झारखण्ड राँची राजनीति

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से मिला श्री महावीर मंडल राँची महानगर का शिष्टमंडल, रामनवमी महोत्सव में होने वाले समस्याओं से करवाया अवगत

रामनवमी के दौरान 200 सक्रिय सदस्य देंगे सेवा : कुणाल अज़मानी

रिपोर्ट : नितीशमिश्र

राँची(खबरआजतक): श्री महावीर मंडल राँची महानगर के द्वारा श्री रामनवमी महोत्सव 2024 को सफल और शान्तिपूर्ण आयोजन के लिए महानगर अध्यक्ष कुणाल अजमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राँची उपायुक्त राहुल सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार एवं ADM राजेश्वर आलोक से मिलकर रामनवमी में होने वाले मुख्य समस्याओं से अवगत कराया।

ज्ञात हो कि विगत 10 अप्रैल को श्री महावीर मंडल राँची महानगर के द्वारा राँची के लगभग 211 प्रमुख अखाड़ा और मंडलो का बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन चैंबर भवन में किया गया था जिसमे मुख्य रुप से
राँची महानगर के बूटी मोड़ चौक से कोकर चौक , बड़गाँई चौक डंगरा टोली चौक से कांटाटोली चौक, लोवाडीह चौक, चुटिया से कर्बला चौक, चर्च रोड, गूदड़ी चौक, काली स्थान होते हुए दलपट्टी चर्च रोड चौक, लेक रोड से हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रेट थर्ड स्ट्रेट रोड से बंशी चौक, उर्दू लाइब्रेरी, डोरंडा नीम चौक से कसाई मुहल्ला, जैन मंदिर रोड, राजेन्द्र चौक, काली मंदिर चौक से एकरा मस्जिद चौक, ओवर ब्रिज से तपोवन मंदिर एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बहाल करने की आवश्यकता हैं। सभी स्थानों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता हैं एवं खराब सड़को को तत्काल सही करने की जरूरत हैं। साथ ही ड्रोन से सभी पर नज़र रखने की जरुरत हैं ताकि कोई भी असामाजिक तत्त्व अपने नियत में कामयाब न हो सके।

श्री महावीर मंडल राँची महानगर के लगभग 200
सक्रिय सदस्य अपना सेवा देंगे एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण रामनवमी पर्व मनाने का संकल्प लिया हैं। उपायुक्त ने महानगर के कार्यो की सराहना करते हुए सभी माँगों पर सकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कुणाल अज़मानी, संयोजक डॉ दिलीप सोनी, श्यामा नन्द पांडेय, बादल सिंह, रोहित पांडेय, देवेश अज़मानी, अमन सिंह, चिरंजीवी, महेश सोनी, शंभु प्रसाद, नीतीश मिश्रा, समीर सिंह उपस्थित थे।

Related posts

गोमिया: व्यवस्था के मार जलते हुए एक और प्रवासी मजदूर काल के गाल में समाया

Nitesh Verma

26 जुलाई को बेरमो अनुमंडल को जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधिमण्डल करेगा सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

Nitesh Verma

अमित शाह से मिले आजसू प्रमुख सुदेश, राज्य की वर्तमान स्थिति एवं अन्य विषयों पर हुई चर्चा

Nitesh Verma

Leave a Comment