गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो राजनीति

उपायुक्त व एसपी ने धर्म महासम्मेलन की तैयारी का जायजा लिया

गोमिया (ख़बर आजतक) :धर्म महासम्मेलन का आयोजन 26 नवंबर से होना है। इस धर्म महासम्मेलन की तैयारी में जिला प्रशासन, समिति के पदाधिकारी व सदस्य सहित टीवीएनएल प्रबंधन काफी जोरशोर से लगा से लगे हैं। दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान की साफ सफाई व रंगरोगन, भव्य पंडाल, विद्युतीकरण, साजसज्जा तथा अन्य जरूरी कामों पर बल दिया जा रहा हैं। इसी कडी मे गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ललपनिया पहुंचे और धर्म महासम्मेलन की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने स्टेज, पंडाल, पुनाय थान, टेंट सीटी, पार्किंग स्थल, हेलीपैड आदि का निरिक्षण किया तथा विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। इसके पूर्व टीटीपीएस श्यामली अतिथि भवन में पदाधिकारियों समिति के सदस्यों तथा टीटीपीएस अधिकारियों ने साथ तैयारी की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सम्मेलन स्थल से लेकर लुगू पहाड़ तक श्रर्द्धालुओ के लिए बिजली, पेयजल, शौचालय, श्रर्द्धालुओ के ठहरने, खाने पीने, आवागमन, नि:शुल्क मेडिकल सुविधा, ट्रैफिक और पार्किंग, सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जो भी अधुरा काम पडा हैं उसे अविलंब पूरा करें। उन्होंने सुरक्षा के लिए मुख्य – मुख्य प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया । श्रर्द्धालुओ के लिए एलइडी, तथा टेंट सीटी मे टीवी लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए आठ जगहों को चिंहित किया। वहीं पांच जगहों पर मेडिकल कैंप लगाने पर बल दिया गया। उन्होंने समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू से कहा कि महाधर्म सम्मेलन ने और जो जरूरी आवश्यक हो उसके लिए पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पूरा करा ले। उन्होंने बढती ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने इसके प्रचार प्रसार के लिए जिले मुख्य मार्गों पर तोरणद्वार, बैनर, पोस्ट आदि लगाने आदेश पीआरडी के राहुल कुमार को दिया।
इधर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा कई आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाडी धोरोमगाढ़ मे 26 – 27 नवंबर को दो दिवसीय 23 वा अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन होना है।इस सम्मेलन मे देश विदेश से लाखों की संख्या संताल आदिवासी भाग लेते हैं।
मौके पर डीडीसी कीर्ति श्री जी, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बेरमो एसडीओ शैलश कुमार, डीएसपी बी एन सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा, सिविल सर्जन दिनेश सिंह, समिति के उपसचिव मिथिलेश किस्कू, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, संयोजक मितन सोरेन, जयराम हांसदा, मुखिया बबलू हेम्ब्रम

Related posts

दीनदयाल उपाध्याय एक महान चिन्तक, संगठनकर्ता एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता थे: वरूण साहू

Nitesh Verma

बोकारो : चिन्मय विद्यालय में चिन्मय एलुमिनी संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Nitesh Verma

बोकारो : जहां समता, वहीं जीवन सुखमय : उपासिका बोथरा

Nitesh Verma

Leave a Comment