झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा

धनबाद:- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिले में चल रही कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।बैठक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सरना/ मसना/ धूमकुरिया/ कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1889 एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1955, छात्रावास के जीर्णोद्धार संबंधित विकास कार्य, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गई।इस दौरान उपायुक्त ने अधिक से अधिक लोगों तक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओ का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय, सदर अस्पताल, एचएससी, सीएचसी, पीएचसी, मेडिकल कॉलेज में वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की सलाह दी।प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को विद्यालयों के प्राचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर शेष बच्चों का बैंक खाता संख्या प्राप्त करते हुए सभी बच्चों को इसका लाभ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थी का बैंक खाता नहीं होने की स्थिति में उनके माता-पिता अथवा अभिभावक के खाते में छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु रानी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, एलडीएम, भवन प्रमंडल अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल, विशेष प्रमंडल अभियंता समेत सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Related posts

रंगारंग कार्यक्रम के बीच सांसद संस्कृति महोत्सव का हुआ समापन

Nitesh Verma

रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया

Nitesh Verma

राँची विश्‍वविद्यालय में आइक्‍यूएसी का एक दिवसीय महत्‍वपूर्ण कार्यशाला संपन्‍न

Nitesh Verma

Leave a Comment