झारखण्ड राँची राजनीति

एक मौका दीजिए,आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूँगा: शाहदेव

नितीश मिश्र

राँची/रातू (खबर_आजतक): हटिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने सोमवार को हटिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान आमजनता से कहा कि आपने पिछले तीन बार से एक आदमी को आजमा कर देख लिया है, इस बार मुझे मौका दीजिए। मैं पूरे क्षेत्र में बदलाव लाउँगा। इस बार आप सब मेरा साथ दीजिए, काँग्रेस को वोट कीजिए।

मेरा वादा है मैं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम कर आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। रातू और नगड़ी प्रखण्ड के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कराउंगा।एक सरकारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना कराउंगा। प्रत्येक पंचायत में छात्रों के लाइब्रेरी की स्थापना होगी जिसमें वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं यहीं पर रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ये सिर्फ वादा नहीं बल्कि ये सब करने के लिए मैं कृतसंकल्प हूँ। इस बार एक मौका आप मुझे दीजिए।

उन्होंने लोगों से कहा कि गठबंधन की सरकार ने आम जनता को काफी लाभ दिया है। मंइया सम्मान, बिजली बिल माफ, कृषि ऋण माफी, अबुजा आवास सहित अनेक योजनाओं का लाभ आम जनता को मिला है। इसलिए इस बार हटिया में परिवर्तन और राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने के लिए अजय नाथ शाहदेव ने काँग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम में कुशल उराँव, झामुमो नेता बेलाल अंसारी, मुखिया सुखदेव उराँव, सोमनाथ उराँव, अतुल राज, सुष्मिता तिर्की, गीता देवी, खुशबू ठाकुर, पार्वती कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन

admin

माँ-बाप ही संसार है, माँ-बाप ही ब्रह्म-विष्णु, महेश है : आचार्य श्री छोटे सरकार

admin

दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की होगी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंगः के. रवि कुमार

admin

Leave a Comment